बीजेपी के साथ गठबंधन के लिए शिवसेना का इनकार, मगर पीएम पद के लिए नितिन गडकरी को देगी समर्थन
शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर चुनावों में त्रिशंकु नतीजे आते हैं तो नितिन गडकरी प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर उभर सकते हैं. उन्होंने कहा, अगर ऐसा होता है तो शिवसेना बीजेपी को सपोर्ट करेगी.
शिवसेना और बीजेपी के रिश्तों में दरार काफी लंबे समय से नजर आ रही है. शिवसेना आने वाले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी का साथ नहीं देगी यह बात भी पार्टी द्वारा स्पष्ट हो चुकी है, लेकिन इसके विपरीत दूसरी तरफ पार्टी पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर नितिन गडकरी के नाम पर हामी भर रही है. पिछले काफी समय से दोनों पार्टी के रिश्तों में खटास की खबर सुर्खियों में रही है. पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी सीधे तौर पर बीजेपी से रिश्ता तोड़ने का ऐलान कर चुके हैं. लोकसभा चुनावों के पहले शिवसेना ने बीजेपी के साथ किसी भी तरह का कोई गठबंधन करने से इनकार कर दिया है.
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में राउत ने एक बार फिर कहा कि शिवसेना के शब्दकोष में गठबंधन जैसा कोई शब्द नहीं है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी केवल खुद की सोच रही है. इसलिए हम भी केवल अपनी ही सोचेंगे.' आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर शिवसेना को अनुमान है कि अगले किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा. शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि अगर चुनावों में त्रिशंकु नतीजे आते हैं तो नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर उभर सकते हैं. उन्होंने कहा, अगर ऐसा होता है तो शिवसेना बीजेपी को सपोर्ट करेगी. यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश: सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर लगाया सरकार अस्थिर करने का आरोप, कहा- कांग्रेस के 5 विधायकों को दिया गया ऑफर
बता दें कि शिवसेना आए दिनों किसी न किसी मुद्दे पर बीजेपी को घेरती नजर आती है. शिवसेना के इन तेवरों को देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी अपने कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कह चुके हैं. वहीं अब शिवसेना का कहना है कि यदि गडकरी पीएम पद के दावेदार बनते हैं तो वह उनका समर्थन करेगी.