नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- हम धारा 370 हटाने के पक्ष में नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने यहां गुरुवार को स्पष्ट कहा कि आतंकी गतिविधियां रोकने के लिए या नियंत्रित करने के लिए जम्मू एवं कश्मीर को विशिष्ट अधिकार देने वाली संविधान की धारा 370 को हटाने की जरूरत नहीं है...

सीएम नितीश कुमार (Photo Credit- File Photo)

पटना:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने यहां गुरुवार को स्पष्ट कहा कि आतंकी गतिविधियां रोकने के लिए या नियंत्रित करने के लिए जम्मू एवं कश्मीर को विशिष्ट अधिकार देने वाली संविधान की धारा 370 को हटाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लोग इस धारा को हटाने के पक्ष में नहीं हैं.

जनता दल (United Janata Dal ) के प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में नीतीश कहा कि आतंकी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए और उसका जवाब देने के लिए जो भी जरूरी कार्रवाई हो करनी चाहिए, परंतु 370 हटाने की राय के पक्ष में हमलोग नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के बिहार दौरे पर बोले तेजस्वी यादव- क्या नीतीश कुमार विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा उन्हें याद दिलाएंगे?

उन्होंने कहा, "मैं नहीं समझता हूं कि धारा 370 को हटाने की बात कभी हो सकती है. हमलोग इस राय के नहीं हैं और ना ही हमलोग इसका समर्थन करते हैं." पुलवामा आतंकी हमले के बाद अलगाववादियों से सुरक्षा वापस लिए जाने का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो भी कर रही है, वह अच्छा है.

राजनीति में कटुता का कोई स्थान नहीं होने की बात करते हुए उन्होंने कहा, "राजनीति में जो कटुता का सहारा लेते हैं, वे खुद खत्म ही जाएंगे. पुलवामा हमले से पूरा देश आक्रोशित है. इस मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए." व्यवसायी नरेंद्र सिंह के जद (यू) में आने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में युवाओं का प्रवेश आवश्यक है. राजनीति में नई पीढ़ी की जरूरत है.

Share Now

\