नागपुर: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Act 2019) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच बीजेपी नेता नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा, सीएए किसी भी भारतीय मुसलमान के खिलाफ नहीं है, यह केवल तीन पड़ोसी राष्ट्रों के धार्मिक अल्पसंख्यकों को सताया जाने वाले नागरिकों के लिए है. गडकरी ने कहा कि सीएए-विरोधी विरोध की राजनीति से प्रेरित हैं. मैं अपने मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं, कांग्रेस के इस कानून पर भ्रम फैला रही है, वे केवल आपको सिर्फ वोट बैंक के रूप में देखते हैं. गडकरी ने कहा कि हमारी पार्टी मुसलमानों के खिलाफ नहीं हैं और कुछ विपक्षी दल देश में नागरिकता कानून को लेकर डर पैदा कर राजनीति कर रहे हैं.
नागपुर में नागरिकता कानून के समर्थन में रैली के दौरान नितिन गडकरी ने कहा है कि हिंदुत्व किसी के खिलाफ नहीं है. सिर्फ भारत ही हिंदुओं को शरण दे सकता है. नागरिकता संशोधन कानून मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. भारत ने सबको अपनाया है. नितिन गडकरी ने कहा, मैं सभी से अपील करता हूं कि वे सोशल मीडिया पर कानून से जुड़ी सत्यता को शेयर करें, जिससे कि लोगों का भ्रम दूर हो सके.
किसी भी भारतीय मुसलमान के खिलाफ नहीं है CAA-
Nitin Gadkari: #CAA is not against any Indian Muslim, it is only to grant citizenship to persecuted religious minorities of three neigbouring nations. I appeal to our Muslim brothers,see through this misinformation campaign of Congress, they only see you as a vote machine pic.twitter.com/L9zO8pHby7
— ANI (@ANI) December 22, 2019
इससे पहले रविवार सुबह नागपुर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में लोग सड़क पर उतरे. CAA के समर्थन में नागपुर में लोगों ने एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली. नागपुर के अलावा मुंबई और बेंगलुरु में भी तमाम संगठनों ने सड़क पर उतरकर नागरिकता कानून का समर्थन किया है. नागपुर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आरएसएस, बीजेपी और लोक अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने यह विशाल तिरंगा रैली निकाली. इस रैली में हजारों लोगों ने सड़क पर उतरकर नागरिकता कानून का समर्थन किया.