शरद पवार का मोदी सरकार पर तंज, कहा- कुछ लोग सोचते हैं राम मंदिर बनाने से कोरोना वायरस का होगा अंत
कोरोना वायरस महामारी के बीच अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि-पूजन पर एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ने सवाल खड़ा किए है. रविवार को मोदी सरकार पर तंज कसते हुए एनसीपी नेता ने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि राम मंदिर बनाने से कोविड-19 महामारी खत्म हो जाएगी.
मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि-पूजन पर एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ने सवाल खड़ा किए है. रविवार को मोदी सरकार पर तंज कसते हुए एनसीपी नेता ने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि राम मंदिर (Ram Temple) बनाने से कोविड-19 महामारी खत्म हो जाएगी.
महाराष्ट्र के सोलापुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा “हम सोच रहे हैं कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई कैसे लड़ी जाए जबकि कुछ लोगों को लगता है कि मंदिर बनाने से कोविड-19 खत्म हो जाएगा. इसके पीछे उनका कोई कारण हो सकता है. लेकिन वर्तमान में हमारी प्राथमिकता यह है कि लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को कैसे सुधारा जाए.” प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर पर फॉलोअर्स हुए 6 करोड़ के पार, तीसरे सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले वर्ल्ड लीडर बने
दरअसल, शरद पवार से राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने की प्रस्तावित तिथि के बारे में सवाल किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने यह कहा. वहीं, दक्षिण मुंबई से शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि भगवान राम उनकी पार्टी के लिए आस्था का विषय हैं और इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी को न्योता भेजा गया है. रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अयोध्या में शनिवार को हुई बैठक में मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास की तिथि तय की गई. इसके लिए ट्रस्ट ने शिलान्यास के लिए तीन और पांच अगस्त की तिथि तय की और इससे संबंधित प्रस्ताव पीएमओ को भेज दिया है.
रविवार को भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 38,902 मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10,77,618 हो गई जबकि इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 6,77,422 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में इस बीमारी से 543 लोगों की मौत हुई है, जबकि कुल 26,816 पीड़ितों ने दम तोड़ा है. पिछले 24 घंटों में 23,672 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जो अब तक की सर्वाधिक आंकड़ा है.