मुजफ्फरनगर: बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी का विवादित बयान, कहा- नेहरू और उनका पूरा खानदान अय्याश था, देखें Video
बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी (Photo Credits: ANI)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले के खतौली (Khatauli) से बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी (Vikram Singh Saini) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. विक्रम सैनी ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और उनके परिवार को लेकर विवादित टिप्पणी की है. दरअसल, विक्रम सैनी ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) से संबंधित अपने फेसबुक पोस्ट पर मंगलवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'नेहरू अय्याश था, अंग्रेजों के चक्कर में आकर देश का बंटवारा करा दिया. पूरा खानदान अय्याश था. राजीव ने शादी इटली में की. इनका काम ही ऐसा रहा.'

बीजेपी विधायक विक्रम सैनी इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने पर विक्रम सैनी ने एक चौंकाने वाला बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने से पार्टी के कार्यकत्ता काफी उत्साहित थे, क्योंकि अब वे 'गोरी' कश्मीरी लड़कियों से शादी कर सकेंगे. यह भी पढ़ें- गोरी कश्मीरी लड़कियों' से शादी के बयान पर महिला आयोग सख्त, बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी से मांगेगी जवाब.

देखें वीडियो-

उन्होंने कहा था कि अब बीजेपी के अविवाहित कार्यकर्ता कश्मीर में जमीन खरीदने के साथ ही वहां की लड़कियों से शादी कर सकते हैं. हालांकि, बाद में उनके बयान को लेकर सवाल पूछे जाने पर विधायक विक्रम सैनी ने कहा था कि, उन्होंने कुछ भी आपत्तिजनक नहीं कहा है.