मुंबई दक्षिण-मध्य लोकसभा सीट: क्या मतदाता फिर देंगे शिवसेना के राहुल शेवाले का साथ?
मुंबई दक्षिण-मध्य लोकसभा सीट पर 17 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं

Mumbai South Central Lok Sabha Constituency: लोकसभा रणसंग्राम में में शिवसेना और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखि जा रही है. यहां शिवसेना के मौजूदा सांसद राहुल शेवाले  (Rahul Shewale) और कांग्रेस के पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड (Eknath Gaikwad) के बीच मुकाबला है. वैसे, मुंबई दक्षिण-मध्य लोकसभा सीट पर 17 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर चुनाव 29 अप्रैल को होंगे. इस लोकसभा क्षेत्र में दादर और चेम्बूर जैसे हाई प्रोफाइल इलाके आते हैं. वहीं, एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी समझी जाने वाली धारावी भी इसी क्षेत्र में है.

कांग्रेस के उम्मीदवार एकनाथ गायकवाड यहां से 2004 से 2014 तक सांसद रहे थे. मगर, 2014 में मोदी लहर के चलते शिवसेना के राहुल शेवाले इस सीट से सांसद चुने गए थे. वैसे, इस सीट में 2008 के बाद बड़े बदलाव हुए है. 2014 में शिवसेना के राहुल रमेश शेवाले ने 3,81,008 वोट पाकर जीत हासिल की. कांग्रेस के एकनाथ महादेव गायकवाड को 2,42,828 वोट मिले थे.

यह भी पढ़े: जानें पालघर  के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम

बता दें कि महाराष्ट्र में अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा, जिसमें 17 सीटें आएंगी. इन लोकसभा सीटों में नंदुरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शीरूर और शिरडी शामिल हैं. राज्य में 25 जनवरी तक कुल 8,73,30,484 मतदाता हैं.