भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की तरह से आज तीसरी सूची जारी की गई. इस सूची में पूर्व मंत्री सरताज सिंह उम्मीद लगाए हुए बैठे थे कि इस सूची में उनका नाम जरूर होगा. लेकिन इस सूचि में उनका नाम नहीं होने से वे इस बात की खबर सुनकर जहां फूट-फूट कर रोने लगे. वहीं पार्टी के इस फैसले से नाराज होकर वे कांग्रेस का हाथ थाम लिया.
हालांकि कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले उनका कहना था कि वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे लेकिन उन्होंने जब कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को लेकर फैसला लिया. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें होशंगाबाद से टिकट देते हुए वहां से प्रत्याशी बनाया है. इस खास अवसर पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मेरा कांग्रेस में पहला दिन है. यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: उपेंद्र कुशवाहा ने बढ़ाई बीजेपी की मुसीबत, 66 जगहों पर उतरेंगे अपने उम्मीदवार
Former pwd minister Sartaj Singh, who is a MLA from Hoshangabad pc and one of the most honest BJP leader, breaks down over news that the party is likely to deny him ticket. pic.twitter.com/HCwTroTRAS
— Abhinandan Mishra (@mishra_abhi) November 8, 2018
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए आज अपनी तीसरी सूची जाहिर की. इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू समेत 32 लोगों का सूची में नाम है. लेंकिन इस सूची में सरताज सिंह का नाम नहीं होने के बाद उन्होंने कांग्रस में शामिल होने को लेकर फैसला लिया. बता दें कि दें कि सरताज सिंह बीजेपी के पुराने नेताओं में से एक हैं और जनसंघ के समय से ही पार्टी से जुड़े रहे हैं.













QuickLY