भोपाल, 24 सितंबर. मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव (MP Bypoll Election) की तारीखों की घोषणा भले ही नहीं हुई है लेकिन कांग्रेस सहित बीजेपी वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश में जुट गए हैं. वैसे यह उपचुनाव कई मायनों में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के लिए खास है. जो आने वाले समय में उनके भविष्य को तय करेगा. कांग्रेस (Congress) से बीजेपी (BJP) में आए सिंधिया की पूरी कोशिश यही है कि बीजेपी सभी सीटों पर चुनाव जीत जाए. इसी बीच शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने सिंधिया के बहाने कांग्रेस पर हमला बोला है. शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने सपने दिखाए की सिंधिया सीएम बनेंगे लेकिन आम जनता से धोखा करते हुए किसी और को मुख्यमंत्री बना दिया.
अशोक नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने जनता को सपने दिखाए कि सिंधिया जी मुख्यमंत्री बनेंगे...लड़का दिखाया कोई और, संबंध तय किया किसी और से, घोड़ी पर बैठाया किसी और को, बारात जब लड़की के घर पहुंची तो फेरे करवा दिए किसी और के साथ, बोलो ये धोखा था या नहीं. यह भी पढ़ें-MP Bypolls 2020: उपचुनाव से पहले कांग्रेस के तेवर आक्रामक, कमलनाथ बोले- शिवराज हर दिन 3 झूठ बोलते हैं, हार से नहीं सीखे सबक
ANI का ट्वीट-
कांग्रेस ने जनता को सपने दिखाए कि सिंधिया जी मुख्यमंत्री बनेंगे...लड़का दिखाया कोई और, संबंध तय किया किसी और से, घोड़ी पर बैठाया किसी और को, बारात जब लड़की के घर पहुंची तो फेरे करवा दिए किसी और के साथ, बोलो ये धोखा था या नहीं :अशोकनगर में म.प्र. CM शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/pv9i3QBJBh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2020
ज्ञात हो कि इससे पहले सूबे के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि मैंने सोचा था कि 15 साल झूठ बोलने के बाद शिवराज जी ने सबक ले लिया होगा, जब 2018 चुनाव में प्रदेश की जनता ने उन्हें घर बैठाया परन्तु वे बाज नहीं आने वाले..... रोज़ 3 झूठ बोलते हैं.