Mission Excellence Scheme: दिल्ली के खिलाड़ियों को 4.39 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता

दिल्ली के 77 उभरते खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मिशन एक्सलेंस योजना के तहत उन्हें 4.39 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. खिलाड़ियों का चयन करने वाली समिति में कर्णम मालेश्वरी, अखिल कुमार, मनीषा मल्होत्रा, गगन नारंग और रोजन सोढ़ी शामिल हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits PTI)

दिल्ली के 77 उभरते खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मिशन एक्सलेंस योजना के तहत उन्हें 4.39 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. खिलाड़ियों का चयन करने वाली समिति में कर्णम मालेश्वरी, अखिल कुमार, मनीषा मल्होत्रा, गगन नारंग और रोजन सोढ़ी शामिल हैं. इस योजना के तहत गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को चार करोड़ 39 लाख की सहायता राशि का चेक वितरित किया. दिल्ली के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हमारे देश में जब कोई खिलाड़ी पदक जीतकर आता है, तो उसके साथ खड़े होने वाले बहुत लोग मिल जाते हैं, लेकिन संघर्ष के दिनों में वह अकेला होता है. आगे बढ़ने के लिए उसके पास पैसे भी नहीं होते हैं. एक कहावत भी है, 'पढ़ोगे लिखोगे, तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होगे खराब'. ऐसी धारणा के कारण ऐसे खिलाड़ियों को न घर से पर्याप्त मदद मिलती है और न तो कहीं और से. इसके बावजूद आप जैसे खिलाड़ी अकेले संघर्ष करते हुए सफलता की चोटी तक पहुंचते हैं."

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हमारा 130 करोड़ का देश मेडल लाने में इसी कारण पीछे रह जाता है, जबकि हमारे देश में प्रतिभा तो बहुत हैं. हर गांव और हर मोहल्ले में प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें किसी सरकार का सपोर्ट नहीं मिलता है. ऐसे खिलाड़ियों के लिए दिल्ली सरकार आशा की एक किरण लेकर आई है." सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हमारा सपना है कि अंतर्राष्ट्रीय खेलों में हमारा देश चीन से भी ज्यादा मेडल लेकर आए. दिल्ली सरकार ने इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं बनाई हैं. हमारे पास खेलों के विकास का एक पूरा विजन है, जिसमें एक योजना यह भी शामिल है. हम स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बना रहे हैं, ताकि आप जैसे खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण मिल सके."

यह भी पढ़ें- War Against Pollution: दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में सीएम केजरीवाल पूरे कैबिनेट संग करेंगे दीपावली की पूजा

सीएम केजरीवाल ने कहा कि, "आपके हुनर को धार देने के लिए हम यह मदद कर रहे हैं. यह सिर्फ दिल्ली के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए हमारी कोशिश है. आपमें से हर खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय खेलों में देश का नाम रोशन करेंगे और पूरे देश को आपके ऊपर गर्व होगा." मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि, "आपको कभी किसी भी चीज की जरुरत हो, तो मेरे पास आ सकते हैं. देश आपके लिए कर रहा है, तो आप भी देश के लिए कुछ भी करने में कोई कसर न छोड़ें." खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब हमारे खिलाड़ी कुछ अच्छा करते हैं, तो सरकार का हौसला बढ़ता है. हमारे मुख्यमंत्री पूछते हैं कि हम खिलाड़ियों के लिए और क्या कर सकते हैं.

इस दौरान रेसलर सुशील कुमार ने कहा कि ऐसी योजना पूरे देश में कहीं नहीं है और इस योजना से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है. एक खिलाड़ी रीना ने कहा, "मुझे दिल्ली सरकार ने आठ लाख रुपए का चेक दिया है. मैं इसे अपनी ट्रेनिंग के लिए उपयोग करके अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बनकर मुख्यमंत्री के प्रयास में पूरा योगदान दूंगी." खिलाड़ी हर्ष ने कहा, "मैंने पहले कभी नहीं सोचा था कि तैयारी के लिए इतनी बड़ी आर्थिक मदद एक साथ मिलेगी. जब सरकार ने हमें ऐसी मदद दी है, तो हम भी देश के लिए पदक लाकर दिखाएंगे."

Share Now

\