लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में लगता है कि आरएसएस ने मोदी का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी की नैया डूबने वाली है. इस दौरान मायावती कहा कि चुनाव आयोग को अपील कि, मंदिर और रोड शो के खर्च को भी उम्मीदवार के खर्च में जोड़ा जाना चाहिए. इससे पहले उन्होंने सोमवार को कहा था कि मोदी अगर राजनीतिक लाभ के लिए अपनी पत्नी को छोड़ सकते हैं तो फिर देश की मां व बहनों को वह कैसे न्याय दे सकते हैं. वह इनको कैसे सम्मान देंगे.
बता दें कि मायावती ने सोमवार को मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है, बीजेपी में खासकर विवाहित महिलाएं अपने पतियों को मोदी के करीब जाता देखा घबरा जाती हैं. वह सब यह सोचती हैं कि कहीं यह मोदी अपनी औरत की तरह ही हमको भी हमारे पतियों से अलग न करवा दे. उन्होंने कहा कि मोदी का दलित प्रेम नकली है.
Bahujan Samaj Party (BSP) Chief Mayawati: Roadshows and offering prayers has become a fashion during elections, where a lot of money is spent. Election Commission should add this expense to the candidate's total expenditure limit. pic.twitter.com/bdCKTFpDjI
— ANI UP (@ANINewsUP) May 14, 2019
वहीं मायावती के इस विवादित बयान के बाद बीजेपी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन के विफल होने के कारण असुरक्षा के भाव से घिरी बसपा प्रमुख का बयान बेहद निराशाजनक है और उन्हें इसके लिये माफी मांगनी चाहिए.
मायावती पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा था कि चुनाव अंतिम दौर में है, अब स्पष्ट हो चुका है कि मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. ऐसे में विपक्ष की हताशा, निराशा का परिणाम है कि वह गलत भाषा का उपयोग कर रहे हैं, व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं.