सामान्य वर्ग के रिजर्वेशन का फैसला स्वागत योग्य लेकिन यह चुनावी स्टंट: मायावती

बसपा अध्यक्ष मायावती ने आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को आरक्षण देने के मोदी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए इसे देर से उठाया गया कदम किंतु एक चुनावी स्टंट बताया है.

पीएम नरेंद्र मोदी और मायावती (Photo Creadit- Getty Image)

नई  दिल्ली: बसपा अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को आरक्षण देने के मोदी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए इसे देर से उठाया गया कदम किंतु एक चुनावी स्टंट बताया है. मायावती की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि देश में गरीब सवर्णों को भी आरक्षण की सुविधा देने की बसपा (Bahujan Samaj Party) की वर्षों से लंबित मांग को आधे-अधूरे मन और अपरिपक्व तरीके से स्वीकार किये जाने के बावजूद वह इसका स्वागत करती हैं.

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार यह फैसला पहले करती तो बेहतर होता. बसपा अध्सक्ष ने कहा "लोकसभा चुनाव से पहले लिया गया यह फैसला हमें सही नीयत से लिया गया फैसला नहीं बल्कि चुनावी स्टंट लगता है, राजनीतिक छलावा लगता है." उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी अपना कार्यकाल खत्म होने से ठीक पहले नहीं बल्कि और पहले यह फैसला करती तो अच्छा होता .

उल्लेखनीय है कि सामान्य वर्ग के गरीबों को दस प्रतिशत आरक्षण (Reservation) देने के मोदी सरकार के फैसले को सोमवार को मंत्रिमंडल की मंज़ूरी मिलने के बाद इसे अमल में लाने के लिये सरकार ने मंगलवार को संविधान संशोधन विधेयक लोक सभा में पेश कर दिया.

यह भी पढ़ें: स्वर्ण आरक्षण: कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- रिजर्वेशन तो दे दिया मगर मोदी बताएं नौकरियां कहां हैं?

मायावती ने अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को मिल रहे आरक्षण की पुरानी व्यवस्था की समीक्षा की जरूरत पर बल देते हुये कहा कि इन वर्गों की बढ़ी हुई आबादी के हिसाब से इन्हें समुचित आरक्षण देने की सख्त जरूरत है.

Share Now

\