Lok Sabha Election 2024: सांसद मनोज तिवारी की बेटी ने ज्वाइन किया बीजेपी, कहा- नड्डा साहब ने मुझमें जरूर कुछ देखा होगा- VIDEO
बीजेपी नेता मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी बीजेपी में शामिल हो गई हैं. पार्टी की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी जल्दी राजनीति में आऊंगी. शायद भगवान की यही योजना थी. मैंने 10-15 साल के बाद राजनीति ज्वाइन करने का प्लान बनाया था, लेकिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जरूर मुझमें कुछ देखा होगा.
Lok Sabha Election 2024: सांसद मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी बीजेपी में शामिल हो गई हैं. पार्टी की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी जल्दी राजनीति में आऊंगी. शायद भगवान की यही योजना थी. मैंने 10-15 साल के बाद राजनीति ज्वाइन करने का प्लान बनाया था, लेकिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जरूर मुझमें कुछ देखा होगा. तभी उन्होंने यह फैसला लिया. मैं कोशिश करूंगी कि मैं किसी को निराश न करूं.
22 साल की रीति तिवारी एक NGO के लिए काम करती हैं. इसके अलावा वह एक सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं. शनिवार को मनोज तिवारी के चुनाव प्रचार का पहला दिन था, जिसमें रीति शामिल हुईं थीं.
मनोज तिवारी की बेटी ने ज्वाइन किया बीजेपी
बता दें, रीति मनोज तिवारी की पहली पत्नी रानी तिवारी की बेटी हैं. 2011 में शादी के 11 साल बाद मनोज और रानी अलग हो गए थे. 2020 में मनोज तिवारी सुरभि के साथ दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे, जिनसे उनके 2 बच्चें हैं.