महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार: उद्धव कल लेंगे शपथ, नई सरकार में ये नेता बन सकते हैं मंत्री, देखें पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र में पिछले एक महीने से सरकार बनाने को लेकर जारी घमासान अब खत्म हो गया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सीएम बनने जा रहे हैं. बताना चाहते है कि ठाकरे परिवार के उद्धव पहले सदस्य हैं जो मुख्यमंत्री बनेंगे. इसलिए शिवसेना की ओर से पूरी कोशिश है कि इस शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाया जाए.
मुंबई. महाराष्ट्र में पिछले एक महीने से सरकार बनाने को लेकर जारी घमासान अब खत्म हो गया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सीएम बनने जा रहे हैं. बताना चाहते है कि ठाकरे परिवार से उद्धव पहले सदस्य हैं जो मुख्यमंत्री बनेंगे. इसलिए शिवसेना की ओर से पूरी कोशिश है कि इस शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाया जाए. गुरुवार शाम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सीएम पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है.
बता दें शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के सीएम और विपक्षी नेता शिरकत करेंगे. मुंबई के शिवाजी पार्क में करीब 70 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई जा रही हैं. साथ ही एक बड़े मंच पर दिग्गजों के लिए सौ से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई हैं. इसके साथ ही राज्य की नई सरकार में तीनों दलों के कौन-कौन नेता मंत्री बनेंगे, इसको लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं. बताना चाहते है कि एनसीपी के कोटे से राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी एमएनएस के एक मात्र विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है. यह भी पढ़े -महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के बालासाहेब थोरात और NCP के जयंत पाटिल बनेंगे उप-मुख्यमंत्री
ये हो सकते हैं संभावित मंत्री-
1-शिवसेना (Shiv Sena)
एकनाथ शिंदे, रविंद्र वायकर, सुभाष देसाई, अब्दुल सत्तार, सुनील प्रभु , तानाजी सावंत, दीपक केसरकर और गुलाबराव पाटिल.
2-एनसीपी (NCP)
जयंत पाटिल, छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, जितेंद्र आव्हाड, नवाब मालिक, दिलीप वळसे पाटील, मकरंद पाटील और राजेश टोपे.
3-कांग्रेस (Congress)
पृथ्वीराज चव्हाण, बाला साहेब थोरात, अमिन पटेल, विजय वडेट्टीवार, केसी पाडवी, विश्वजीत कदम, यशोमती ठाकूर और नितिन राउत.
ज्ञात हो कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए राज ठाकरे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सहित कई नेताओं को न्योता भेजा गया है.