देवेंद्र फडणवीस ने कहा- महाराष्ट्र में बीजेपी का सीएम होगा
महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव 2019 का रिजल्ट सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. लेकिन इस बार बीजेपी को पिछली बार की तरह उतने सीट प्राप्त नहीं हुए हैं जितने पिछली बार प्राप्त हुए थे.
Maharashtra Assembly Election Results 2019: महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव 2019 का रिजल्ट सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) एक बार फिर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. लेकिन इस बार बीजेपी को पिछली बार की तरह उतने सीट प्राप्त नहीं हुए हैं जितने पिछली बार प्राप्त हुए थे. वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना (Shiv Sena) का भी प्रदर्शन इस बार गिरा है. बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 122 और उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने 63 सीट प्राप्त किए थे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 का रिजल्ट आने के बाद शिवसेना ने तल्ख तेवर में बयान देते हुए कहा था कि उसे ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का पद चाहिए और बीजेपी को यह लिखित में देना होगा. इन्हीं बयानों के बीच CM देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने अपने बयान दिया है कि, 'महाराष्ट्र में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. प्रदेश में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. CM बीजेपी का होगा. बीजेपी राज्य में स्थिर सरकार देगी. आने वाले पांच सालों तक गठबंधन का नेतृत्व बीजेपी करेगी. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: 50-50 फॉर्मूले के तहत ढाई साल के लिए सीएम पद पर अड़ी शिवसेना, बीजेपी से मांगा लिखित में आश्वासन
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना ने साथ मिलकर लड़ते हुए 288 सदस्यीय विधानसभा सीट में 161 सीटें प्राप्त की हैं. इसमें बीजेपी ने 105 और शिवसेना ने 56 सीट प्राप्त किए हैं. वहीं एनसीपी ने 54, कांग्रेस ने 44 और मनसे ने 1 सीट प्राप्त किए हैं.