मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly election 2019) से ठीक पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और शरद पवार (Sharad Pawar) के भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) ने एमएलए (MLA) पद से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया. हालांकि उनके इस कदम के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है. हाल ही में अजित पवार के खिलाफ 25 हजार करोड़ रुपये के एक घोटाला मामलें में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक एनसीपी के दिग्गज नेता अजित पवार ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे को अपना इस्तीफा सौंपा, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
Maharashtra: Nationalist Congress Party (NCP) leader Ajit Pawar has resigned from his post as an MLA & Assembly Speaker Haribhau Bagade has accepted his resignation. More details awaited. (File pic) pic.twitter.com/3kZqHB1zaX
— ANI (@ANI) September 27, 2019
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में उन्हें भी आरोपी बनाया है. उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले में एनसीपी (NCP) के नेता अजित पवार (Ajit Pawar) और 70 से अधिक अन्य व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बंबई उच्च न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप करने से सोमवार को मना कर दिया था.
यह भी पढ़े- NCP प्रमुख शरद पवार नहीं जाएंगे ED दफ्तर, मुंबई पुलिस कमिश्नर की अपील के बाद लिया फैसला
उल्लेखनीय है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पिछले सप्ताह कहा था कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए उनकी पार्टी और कांग्रेस 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा था कि अन्य 38 सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ी जाएंगी. साथ ही एनसीपी ‘नए चेहरों’ को भी मौका देगी. राज्य में 21 अक्टूबर को एक चरण में ही मतदान होगा. जिसके परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे.