शहीद संदीप यादव के परिवार को 1 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देगी कमलनाथ सरकार

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादी हमले में बुधवार को शहीद हुए मध्य प्रदेश के देवास जिले के जवान संदीप यादव के परिजन को राज्य की कांग्रेस शासित सरकार एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने के साथ-साथ उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं आवास मुहैया कराएगी.

सीएम कमलनाथ (Photo: PTI)

भोपाल. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादी हमले में बुधवार को शहीद हुए मध्य प्रदेश के देवास जिले के जवान संदीप यादव के परिजन को राज्य की कांग्रेस शासित सरकार एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने के साथ-साथ उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं आवास मुहैया कराएगी. मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति में बृहस्पतिवार को कहा गया, ‘‘मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहीद संदीप यादव के परिजन को एक करोड़ की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. इसके अलावा, उसके परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी तथा आवास भी दिया जाएगा.’’

विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा है कि मध्य प्रदेश को सीआरपीएफ के शहीद जवान संदीप यादव पर गर्व है. संदीप ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आतंकियों का अदम्य साहस और बहादुरी के साथ मुकाबला किया.

कमलनाथ ने कहा कि शहीद परिवार के साथ पूरी राज्य सरकार और प्रदेश की जनता है.

Share Now

\