कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच ने दर्ज की एफआईआर, सीएम शिवराज का फेक वीडियो शेयर करने का है आरोप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिससे आने वाले समय में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. खबर है कि भोपाल क्राइम ब्रांच ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

दिग्विजय सिंह (Photo Credit-PTI)

भोपाल. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिससे आने वाले समय में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. खबर है कि भोपाल क्राइम ब्रांच ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से जुड़े एक वीडियो को शेयर करने के आरोप में यह मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि दिग्विजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने शिवराज सिंह से जुड़ा एक फेक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो से जुड़े मसले को लेकर बीजेपी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी. बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर फर्जी वीडियो शेयर करने का आरोप लगाया है. यह भी पढ़ें-सत्ता जाने के बाद भी मध्य प्रदेश कांग्रेस में All Is Not Well, दिग्विजय सिंह और इस नेता के बीच शुरू हुई सियासी तकरार

ANI का ट्वीट-

दरअसल शिवराज सिंह चौहान का एक एडिडेट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो को दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किया था. इससे पहले ही चेतावनी देते हुए कहा गया था कि फर्जी वीडियो शेयर करने को लेकर शख्त कार्रवाई की जाएगी.

Share Now

\