विधानसभा चुनाव: सर्वे का दावा- MP और छत्तीसगढ़ में फिर से खिलेगा कमल, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

देश में लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनावों में महज कुछ महीने बाकी है जिसे देखते हुए सभी पार्टिया पूरे दमखम के साथ अधिक सीटें बटोरने के उपायों में जुटी हुई है. इस बीच लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व ‘चुवाव’ को लेकर अलग-अलग न्यूज़ चैनल और एजेंसियों सर्वे के माध्यम से जनता का मूड जानने की कोशिश कर रही हैं.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फिर बन सकती है बीजेपी की सरकार (File Photo)

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनावों में महज कुछ महीने बाकी है जिसे देखते हुए सभी पार्टिया पूरे दमखम के साथ अधिक सीटें बटोरने के उपायों में जुटी हुई है. इस बीच लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व ‘चुवाव’ को लेकर अलग-अलग न्यूज़ चैनल और एजेंसियों सर्वे के माध्यम से जनता का मूड जानने की कोशिश कर रही हैं. टाइम्‍स नाउ ने भी हाल ही में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कराए गए अपने चुनावी सर्वे का रिजल्ट पेश किया है. इसमें दावा किया है कि अगर आज चुनाव होते हैं तो एक बार फिर से दोनों राज्यों में बीजेपी का शासन लौटेगा. वहीं इसके उलट कांग्रेस को एक बार फिर सत्ता से बेदखल होकर विपक्ष में बैठना पड़ेगा.

इंग्लिश चैनल 'टाइम्‍स नाउ' द्वारा दोनों राज्यों- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कराए गए सर्वे में बीजेपी सरकार की पकड़ ढीली पड़ती दिख रही है. सर्वे में दावा किया गया है कि अगर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तुरंत चुनाव हुए तो बीजेपी को नुकसान जरुर होगा लेकिन इसके बावजूद वह दोनों राज्यों के चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. और आसानी से दोबारा राज्य में सरकार बनाएगी. सर्वे की मानें तो दोनों ही राज्यों में तमाम तिकड़मों के बावजूद कांग्रेस को सत्ता से दूर रहना पड़ेगा.

 

वोट शेयर सीट
बीजेपी 44% 142
कांग्रेस 35% 77
अन्‍य 21% 11

सर्वे के मुताबिक मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 142 सीटें, कांग्रेस को 77 सीटें, जबकि 11 सीटें अन्‍य को मिलने का अनुमान है. इसमें 230 विधानसभा सीटों वाले मध्‍य प्रदेश में बीजेपी को 44 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की उम्‍मीद जताई गई है. जबकि कांग्रेस के खाते में 35 प्रतिशत और अन्‍य को 21 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

यह भी पढ़े- अबकी बार भी मोदी सरकार! अगर आज चुनाव हुए तो कांग्रेस पूरी नहीं कर पाएगी सेंचुरी, जानें BJP को मिलेगी कितनी सीट

2013 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से अगर तुलना की जाए तो अबकी बार का वोट प्रतिशत 0.87 प्रतिशत कम रह सकता है. वहीं, कांग्रेस को भी पिछले चुनाव की तुलना में 1.37 प्रतिशत वोट का नुकसान होता दिख रहा है, जबकि अन्‍य का वोट प्रतिशत 2.24 बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. गौरतलब हो कि 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 165 सीटें, कांग्रेस ने 58 सीटें और अन्य ने 7 सीटें जीती थी.

'टाइम्‍स नाउ' के सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 47 सीटें, कांग्रेस को 33 सीटें, जबकि 10 सीटें बीएसपी-अजीत जोगी गठबंधन को मिलने का अनुमान है. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 43 प्रतिशत वोट शेयर मिलने के आसार है. वहीं कांग्रेस कीको 39 प्रतिशत वोट और मायावती-अजीत जोगी के गठबंधन को 18 फीसदी वोट मिल सकता है.

 

वोट शेयर सीट
बीजेपी 43% 47
कांग्रेस 39% 33
अन्‍य 18% 10

सर्वे को 2013 में हुए विधानसभा चुनावों के साथ तुलना करने पर दोनों ही प्रमुख पार्टी बीजेपी और कांग्रेस को नुकसान होता दिखाई दे रहा है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी को दो सीटों को नुकसान हो रहा है. तो दूसरी ओर कांग्रेस को 6 सीटों का घाटा झेलना पड़ सकता है. वहीं अन्य के खाते में 8 सीटों की बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया जा रहा है. बता दें कि 2013 के चुनावों में बीजेपी ने 49 सीटें, कांग्रेस ने 39 सीटें और अन्य ने 2 सीटें जीती थी.

Share Now

\