लोकसभा चुनाव 2019: BJP ने जारी की 12वीं लिस्ट, इन 11 सीटों के प्रत्याशी किए फाइनल; 3 मौजूदा सांसदों के टिकट कटे

बीजेपी ने लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2019) के लिए अपनी 12वीं लिस्ट जारी कर दी है. इसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक औत जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की कुल 11 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है

पीएम मोदी (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली. बीजेपी ने लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2019) के लिए अपनी 12वीं लिस्ट जारी कर दी है. इसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक औत जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की कुल 11 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है. मध्यप्रदेश (MP) की बालाघाट सीट से ढाल सिंह बिसेन को टिकट दिया है. वहीं राजगढ़ से रोडमल नागर और खरगोन से गजेंद्र पटेल को मैदान में उतारा गया है. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की 29 में से 18 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी फाइनल कर चुकी है.

राजस्थान (Rajasthan) की भी तीन सीटों के प्रत्याशी तय हुए हैं. चुरू से राहुल किसवान, अलवर से बालक नाथ और बांसवाड़ा से कनकमल कटारा को टिकट मिला है.

3 मौजूदा सांसदों के टिकट कटे.

एमपी (Madhya Pradesh) के बालाघाट से बोध सिंह भगत, खरगोन से सुभाष पटेल, राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा से मानशंकर निनामा का टिकट काट दिया गया. महाराष्ट्र (Maharashtra) में मढ़ा सीट से रणजीत सिंह नाइक निंबालकर को टिकट दिया गया है. वे सोमवार को ही कांग्रेस छोड़ भाजपा (Bhartiya Janta Party) में शामिल हुए थे.

बीजेपी ने जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) की लद्दाख सीट से जामयांग टीसिरिंग नामग्याल को उम्मीदवार बनाया है.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की 29 सीटों में से बीजेपी 18 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल कर चुकी है.

Share Now

\