लोकसभा चुनाव 2019: भारत से ज्यादा पाकिस्तान के गुणगान कर रही है कांग्रेस- पीएम मोदी

इंफाल में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दावा किया था कि कोई भी संविधान के अनुच्छेद 370 के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता, यह एक ऐसी धारणा है जिससे पाकिस्तान भी सहमति रखता है.

पीएम मोदी (Photo Credit-ANI)

इंफाल: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए वोटिंग 11 अप्रैल से शुरु होने वाली है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों (Political Parties) ने एक-दूसरे पर बयानबाजी तेज कर दी है. पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र के जरिए भारत (India) से ज्यादा पाकिस्तान (Pakistan) का गुणगान कर रही है. इम्फाल में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दावा किया था कि कोई भी संविधान के अनुच्छेद 370 के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता, यह एक ऐसी धारणा है जिससे पाकिस्तान भी सहमति रखता हैय

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस दुनियाभर में पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा के प्रसार में मदद कर रही है. कांग्रेस का पाखंडी दस्तावेज भारत से ज्यादा पाकिस्तान का गुणगान करता दिखता है. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी सोमवार को जारी करेगी संकल्प पत्र, किसान, युवाओं और धारा 370 के साथ ये हैं अहम मुद्दे

उल्लेखनीय है कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता है और राज्य में नए कानून बनाने की संसद की शक्तियों को सीमित करता है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस उन लोगों के साथ खड़ी है जो जम्मू-कश्मीर के लिये अलग प्रधानमंत्री चाहते हैं.

Share Now

\