नई दिल्ली: देश में 19 मई यानि रविवार को सातवें और आखिरी चरण के साथ प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव संपन्न होने के चार दिन बाद आज उसका नतीजा आने वाला है. चुनाव परिणाम को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है.
बता दें कि इस बार वीवीपैट पर्चियों से मिलान के चलते औपचारिक रिजल्ट में कुछ देरी हो सकती है. हालांकि ट्रेंड समय पर मिलेंगे. दोपहर 12 बजे तक तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी कि देश में किसकी सरकार बनने जा रही है.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी उम्मीदवार हरदीप सिंह पुरी ने उठाए सवाल, कहा- EVM को दोष क्यों दिया जाए
वहीं मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारम्भ होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट गिने जाएंगे, उसके बाद सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती होगी. 9 बजे से पहले राउंड का ट्रेंड मिलने लगेगा.
काउंटिंग के बाद हर विधानसभा क्षेत्र में 5 ईवीएम के वोटों और वीवीपैट से निकली पर्ची का मिलान किया जाएगा. इसके बाद जीते हुए उम्मीदवार को प्रमाणपत्र दिया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया के कारण औपचारिक रूप से प्रमाणपत्र देने में कुछ अतिरिक्त घंटे लग सकते हैं, वहीं विपक्षी दलों की मांग थी कि काउंटिंग से पहले वोट और पर्ची का मिलान हो, जिसे आयोग ने खारिज कर दिया है.