हैदराबाद/अमरावती: दोनों तेलुगू राज्यों में लोकसभा की 42 सीटों व आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों के लिए सोमवार को निर्वाचन अधिकारियों की अधिसूचना के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई. आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Election Officer) गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने 25 लोकसभा सीटों व 175 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की.
तेलंगाना में सीईओ रजत कुमार ने राज्य की 17 लोकसभा सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की. दोनों राज्यों में एकल चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है. नामांकन 25 मार्च तक पूर्वान्ह 11 बजे से 3 बजे के बीच स्वीकार किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: मायावती के बाद अखिलेश का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- बीजेपी को हराने के लिए हम काफी
21 मार्च को होली व 24 को रविवार होने की वजह से इन दो दिनों में नामांकन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन की जाएगी. नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि 28 मार्च है.