लोकसभा चुनाव 2019: मुजफ्फरनगर में कांग्रेस की बिरयानी पार्टी में दो गुटों के बीच झड़प, 8 लोग हिरासत में, 25 के खिलाफ मामला दर्ज, देखें वीडियो

शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बिजनौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी व मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सभा में आयोजित बिरयानी पार्टी में बवाल मच गया

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

मुजफ्फरनगर: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ-साथ उनके समर्थकों में भी काफी गहमा-गहमी देखी जा रही है. शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में बिजनौर (Bijnor) से कांग्रेस (Congress) के लोकसभा प्रत्याशी व मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Nasimuddin Siddiqui) की सभा में आयोजित बिरयानी पार्टी (Biryani Party) में बवाल मच गया. इस बिरयानी पार्टी में कार्यकर्ताओं के दो गुटों में झड़प होने लगी. देखते ही देखते हालात इतने बिगड़ गए कि लाठी-डंडे तक चलने लगे. इस मामले में पुलिस ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

देखें कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी की बिरयानी पार्टी में बचे बवाल का वीडियो-

बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर में ककरौली के टंढेड़ा गांव में शनिवार को बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सभा के बाद उनके आवास पर बिरयानी पार्टी का आयोजन किया गया, लेकिन इस दौरान लोगों में बिरयानी को लेकर आपाधापी मच गई. देखते ही देखते हालात इतने बिगड़ गए कि कार्यकर्ताओं के दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस का नया चुनावी नारा, ‘अब होगा न्याय’ लॉन्च किया पोस्टर

गौरतलब है कि इस सभा में लोगों की ज्यादा भीड़ जुटने के बाद अव्यवस्था हो गई और बिरयानी के वितरण में काफी आपाधापी मच गई. बिरयानी को लेकर कुछ युवकों में कहासुनी हो गई और बवाल बढ़ने लगा. हालांकि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में किया. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूर्व विधायक समेत 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Share Now

\