बंगाल बीजेपी की मांग- पीएम मोदी राज्य की किसी एक सीट से लड़ें लोकसभा चुनाव
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य की किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है. वरिष्ठ बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पश्चिम बंगाल इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से राज्य की किसी लोकसभा सीट (Lok Sabha Elections 2019) से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है. वरिष्ठ बीजेपी नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
रॉय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपनी इच्छा जाहिर की है कि वह इस बार पश्चिम बंगाल की किसी ऐसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें जहां अंतिम दो चरणों में 12 मई और 19 मई को मतदान होने वाले हैं.’’
रॉय ने कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी ने) अभी कुछ नहीं कहा लेकिन हमें उम्मीद है कि वह हमारा अनुरोध मानेंगे.’’
पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटें हैं. इन सीटों पर सात चरणों में मतदान होने हैं.
बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि रॉय ने दक्षिण दिनाजपुर के बुनियादपुर में हुई चुनावी रैली में प्रधानमंत्री से यह अनुरोध किया.