अबकी बार भी मोदी सरकार! अगर आज चुनाव हुए तो कांग्रेस पूरी नहीं कर पाएगी सेंचुरी, जानें BJP को मिलेगी कितनी सीट

अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ महीनें बचे है. ऐसे में सभी पार्टिया जीत पक्की करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए सभी प्रमुख पार्टिया चुनाव की तैयारियों में पूरे दमखम के साथ जुटी हुई है. लेकिन हाल ही में हुए एक चुनावी सर्वे में 2019 में किसकी सरकार बनेगी इसी के लिए जनता का रुख भापने की कोशिश की गई है.

पीएम मोदी और राहुल गांधी (File Photo)

नई दिल्ली: अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ महीनें बचे है. ऐसे में सभी पार्टिया अधिक से अधिक सीटें जितने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए सभी प्रमुख पार्टिया चुनाव की तैयारियों में पूरे दमखम के साथ जुटी हुई है. हाल ही में हुए एक चुनावी सर्वे द्वारा 2019 में किसकी सरकार बनेगी, इसी के लिए जनता का मूड जानने की कोशिश की गई. इस सर्वे को देखने के बाद जहां किसानों का विरोध झेल रही बीजेपी जरुर थोड़ी खुश होगी तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के लिए बड़ा झटका कहा जा सकता है. दरअसल एबीपी न्यूज़-सीवीटर ने अपवे सर्वे में दावा किया है कि अगर आज चुनाव होते हैं तो एक बार फिर से मोदी सरकार शासन में लौटेगी. वहीं इसके उलट कांग्रेस सौ का भी अकड़ा नहीं पार कर सकेगी.

ताजा सर्वे के मुताबिक देश में प्रधानमंत्री मोदी का जादू कम हुआ है. सर्वे में दावा किया गया है कि अगर तुरंत चुनाव हुए तो बीजेपी को नुकसान जरुर होगा लेकिन इसके बावजूद वह न केवल चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनेगी बल्कि आसानी से दोबारा केंद्र में सरकार भी बनाएगी. सर्वे की मानें तो लोकसभा की 543 सीटों में बीजेपी के खाते में 248 सीटें आएंगी जबकि कांग्रेस पार्टी 100 से भी कम सीटों पर सिमट कर रह जाएगी.

वहीं अगर एनडीए की बात की जाए तो कुल 543 सीटों में से एनडीए के खाते में 276 सीटें जा सकती है, यूपीए को 112 सीटें मिलने की बात कही गई है और अन्य के खाते में 155 सीटें जाती हुई बताई गई हैं. सर्वे में 2014 की तुलना में एनडीए और यूपीए दोनों ही पार्टियों को अबकी बार सीटों का नुकसान बताया जा रहा है. हालांकि सर्वे में यूपीए के वोट शेयर में एक फीसदी की बढ़ोतरी जबकि एनडीए के वोट शेयर में 2 फीसदी की कमी होने का अंदेशा जताया गया है. लेकिन 2014 के मुकाबले यूपीए को 60 सीटों का नुकसान झेलना पड़ सकता है.

जानकारी के मुताबिक यह सर्वे एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर इसी साल अगस्त महीने से सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह के बीच किया है. इस दौरान देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के लिए 32 हजार 547 लोगों की राय ली गई है.

आम चुनाव 2014 में कुल 543 सीटों के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 282 सीटें जीत कर स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया था. जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 334 सीटें मिली थी. वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को मात्र 44 सीटों पर जीत मिली. इसके अलावा कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) को सिर्फ 60 सीटें प्राप्त हुईं थी.

Share Now

\