लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: इन 3 वजहों से जनता ने पीएम मोदी के सिर सजाया देश की सत्ता का ताज

देशभर में एक बार फिर साल 2014 जैसा माहौल देखने को मिल रह है. दरअसल बीजेपी दोबारा सत्ता पर काबिज होने के लिए तैयार हो गई है. इस वजह से बीजेपी और मोदी समर्थकों में उत्साह की ज़बरदस्त लहर देखी जा रही है.

लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी सरकार की जीत तय (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: देशभर में एक बार फिर साल 2014 जैसा माहौल देखने को मिल रह है. दरअसल बीजेपी दोबारा सत्ता पर काबिज होने के लिए तैयार हो गई है. इस वजह से बीजेपी और मोदी समर्थकों में उत्साह की ज़बरदस्त लहर देखी जा रही है. ऐसा इसलिए क्योकि लोकसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में बीजेपी की बढ़त 300 सीट तक पहुंच गई है, जबकि कांग्रेस करीब 50 सीटों पर आगे चल रही है. 17वीं लोकसभा के गठन के लिये सात चरण में 11 अप्रैल से 19 मई तक मतदान हुए. सभी सीटों पर मतगणना 23 मई यानि आज हो रही है.

संसदीय चुनाव में मोदी सरकार एक बार फिर साल 2014 की तरह इतिहास रचने वाली है. जबकि कांग्रेस का फिर से बुरा हाल होता दिखाई पड़ रहा है. साल 2014 के आम चुनाव (Lok Sabha Election) में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 30 साल का रेकॉर्ड तोड़कर सभी विरोधियों को पस्त कर दिया था. अपने दम पर बीजेपी ने अकेले बहुमत के लिए जरुरी 282 सीटें हासिल कर ली थी. जबकि एनडीए को कुल 543 सीटों में से 336 पर जीत मिली थी. इसके उलट लगातार 10 सालों तक केंद्र की सत्ता में रही कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत ख़राब रहा. देशभर में कांग्रेस की जीती हुई सीटों का आंकड़ा तीन अंकों में भी नहीं पहुंच पाया था. कांग्रेस को केवल 44 सीटों पर जीत मिली थी. इस बार भी कांग्रेस का कुछ ऐसा ही हाल होता दिखाई पड़ रहा है.

बस कुछ ही घंटों के बाद यह साफ हो जाएगा कि देश की सत्ता की कमान फिर से नरेंद्र मोदी की लीड वाली बीजेपी को मिलेगी. अब तक रुझानों के अनुसार नरेंद्र मोदी का दूसरी बार केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना तय है. इन सबके बीच सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर मोदी सरकार के पक्ष में इतनी बंपर वोटिंग किन कारणों से हुई है.

ये है वजह-

Share Now

\