लोकसभा 2019 में आठ राज्यों वाले पूर्वोत्तर भारत से तीन महिलाएं लोकसभा पहुंच रही हैं जो पिछले लोकसभा से एक ज्यादा है. निर्वाचित हुईं तीन महिलाओं में से दो महिलाएं- गुवाहाटी संसदीय सीट से क्वीन ओजा और त्रिपुरा पश्चिम से प्रतिमा भौमिक (Pratima Bhowmik) पहली बार संसद पहुंच रही हैं. दोनों सांसद भारतीय जनता पार्टी (BJP) से हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और मेघालय की सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) की उम्मीदवार अगाथा संगमा तूरा लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंची हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को 64,030 मतों से हराया.
मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की बहन और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पुर्नो संगमा की बेटी अगाथा (38) सबसे पहले 14वीं लोकसभा में उपचुनाव में निर्वाचित हुई थीं और 15वीं लोकसभा में दोबारा निर्वाचित हुईं, जिसके बाद उन्हें कांग्रेस की अगुआई वाली संप्रग सरकार में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री बनाया गया.
लोकसभा 2014 में, पूर्वोत्तर के आठ राज्यों की 25 लोकसभा सीटों से सिर्फ दो महिलाएं (आठ प्रतिशत)- गुवाहाटी से भाजपा की बिजॉय चक्रवर्ती और सिलचर से कांग्रेस की सुष्मिता देव चुनीं गई थीं. इस बार चक्रवर्ती ने चुनाव नहीं लड़ा वहीं देव सिलचर सीट पर भाजपा के राजदीप रॉय से 81,596 मतों से हार गईं.
विज्ञान में स्नातक प्रतिमा (50) ने कहा, "मैं राज्य के समग्र विकास के लिए काम करूंगी. जनता की भलाई के लिए हमारा आगे का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के विकास मंत्रों और विजन पर आधारित है." भाजपा की प्रदेश इकाई की महासचिव भौमिक ने आईएएनएस से कहा, "त्रिपुरा को आदर्श राज्य बनाने के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव के विजन को पूरा करने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे."
भाजपा की क्वीन ओजा (67) 1990 के शुरुआती दशक में गुवाहाटी की मेयर रह चुकी हैं. उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार बबीता शर्मा को 3,45,606 मतों से हराया. वे प्रतिष्ठित गुवाहाटी सीट से चुनी गई हैं. उन्होंने कहा, "मैं गुवाहाटी में पैदा हुई और पली बढ़ी हूं, और पिछले 35 सालों से सार्वजनिक जीवन जी रही हूं. असम के प्रमुख शहर और राज्य के अन्य क्षेत्रों का विकास करना ही मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास होगा."