Lok Sabha Election 2024 Result Prediction by Phalodi Satta Bazar: बीजेपी 400 से अधिक सीटें जीतेगी या पिछले चुनाव से भी कम होंगी? क्या केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी? जानें फलोदी सट्टा बाजार क्या कह रहा?
देश में लोकसभा चुनाव के 4 चरण की वोटिंग हो गई है, शेष 3 चरणों की वोटिंग होना अभी बाकी है. इस बीच फलोदी सट्टा बाजार ने प्रत्येक मतदान चरण से पहले और बाद के आकलन में महत्वपूर्ण उतार-चढ़ाव दिखाया है. फलोदी सट्टा बाजार के नए रुझानों से पता चलता है कि इंडिया गठबंधन 4 जून के नतीजों में एनडीए को बहुमत लाने से रोक सकता है.
Lok Sabha Election 2024 Result Prediction by Phalodi Satta Bazar: देश में लोकसभा चुनाव के 4 चरण की वोटिंग हो गई है, शेष 3 चरणों की वोटिंग होना अभी बाकी है. इस बीच फलोदी सट्टा बाजार ने प्रत्येक मतदान चरण से पहले और बाद के आकलन में महत्वपूर्ण उतार-चढ़ाव दिखाया है. फलोदी सट्टा बाजार के नए रुझानों से पता चलता है कि इंडिया गठबंधन 4 जून के नतीजों में एनडीए को बहुमत लाने से रोक सकता है.
फलोदी सट्टा मार्केट का अनुमान है कि इस बार भाजपा की सीटें पिछले चुनाव के मुकाबले और कम हो सकती हैं. भाजपा 296 से 300 सीट जीत सकती है. एनडीए का आंकड़ा 329 से 332 तक पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Maharashtra Visit: पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर, मुंबई में करेंगे रोड शो, यहां जानें पूरा कार्यक्रम
'अबकी बार, 400 पार' का दावा सच होगा?
हालांकि, चौथे चरण से पहले फलौदी सट्टा बाजार भाजपा की संभावनाओं को लेकर आशावादी था. इस दौरान भाजपा को 307 से 310 सीटे मिलने का अनुमान लगाया गया था. लेकिन कई क्षेत्रों में कम मतदान को सत्ता विरोधी भावना के संकेत के रूप में समझा गया है. इससे भाजपा की अपेक्षित सीट संख्या 300 से नीचे आ गई है. फलोदी की इस नईअटकलों के अनुसार, कांग्रेस पार्टी को 58 से 62 सीटें मिलने का अनुमान है. अब इन भविष्यवाणियों की असली परीक्षा 4 जून को वोटों की गिनती के साथ होगी.
बता दें, फलोदी सट्टा बाज़ार अपने चुनाव परिणाम की भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है. पाठकों से निवेदन है कि वे सट्टा बाजार के आकलन से प्रभावित न हों. सट्टा खेलना गैर-कानूनी है. ये अनुमान गलत भी साबित हो सकते हैं. लेटेस्टली वेबसाइट सट्टा बाजार के दावों का समर्थन नहीं करता है.