लोकसभा चुनाव 2019: आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अमित शाह और सीएम योगी करेंगे जनसभाएं
भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों के पक्ष में लगातार जनसभाएं कर उनके पक्ष में माहौल तैयार कर रही है...
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों के पक्ष में लगातार जनसभाएं कर उनके पक्ष में माहौल तैयार कर रही है. इसी क्रम में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) पश्चिमी उप्र में दो जनसभाओं में भाग लेंगे.
प्रदेश मीडिया सह प्रभारी हिमांशु दुबे के मुताबिक, "अमित शाह भाजपा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह के समर्थन में बागपत में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे, तो दूसरी रैली नगीना के प्रत्याशी डॉ यशवंत सिंह के लिए आयोजित की गई है.'
यह भी पढ़ें: अध्यक्ष अमित शाह ही नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के ये नेता भी हैं बीमार
उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज गाजियाबाद में वी.के. सिंह के समर्थन में दो चुनावी जनसभाएं करेंगे. मुख्यमंत्री पहले लोनी में रैली को संबोधित करेंगे, फिर वह गाजियाबाद के घंटाघर, रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करने के तुरंत बाद गौतमबुद्धनगर के बिसाहड़ा की जनसभा में भाग लेंगे."