बिहार में बन गई बात: बीजेपी, जेडीयू 17-17 सीटों पर और एलजेपी 6 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, ऐसे हुआ सीटों का बंटवारा

कई दिनों की माथापच्ची के बाद आखिरकार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों के बीच बिहार की सीटों के बंटवारे पर सहमती बन गई है. लगभग दो दिनों तक चले मंथन के बाद बीजेपी, जदयू और लोजपा के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला बन गया. इसके तहत बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

NDA में हुआ सीटों का बंटवारा (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: कई दिनों की माथापच्ची के बाद आखिरकार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों के बीच बिहार की सीटों के बंटवारे पर सहमती बन गई है. लगभग दो दिनों तक चले मंथन के बाद बीजेपी, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला बन गया. इसके तहत बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि जेडीयू 17 और एलजेपी 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर हुई बैठक के बाद यह नतीजा निकला गया है. इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान अपने बेटे चिराग पासवान के साथ शामिल हुए. बैठक खत्म होने के बाद तीनों दलों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सीट बंटवारे का औपचारिक तौर पर ऐलान किया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतीश कुमार ने बीजेपी को धन्यवाद करते हुए कहा कि पिछली बार 40 में से 32 सीट हमने जीती थी, लेकिन इस बार 2009 से भी ज्यादा सीटें एनडीए को मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.

वहीं रामविलास पासवान ने भी बीजेपी को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि बिहार में सभी सीटों पर एनडीए परचम लहराएगी.

इससे पहले दिन में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान से 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीट बंटवारे पर चर्चा की. बीजेपी नेता व बिहार में पार्टी मामलों के प्रभारी भूपेंद्र यादव गुरुवार को पहले चिराग और राम विला पासवान से मिलने गए और बाद में तीनों नेता अमित शाह के आवास पर उनसे मिलने गए. वहां वित्तमंत्री अरुण जेटली से इन लोगों ने मुलाकात की.

जेटली से मुलाकात के बाद, लोजपा संसदीय दल के अध्यक्ष चिराग पासवान ने उम्मीद जताई कि वार्ता सही दिशा में आगे बढ़ेगी. बैठक में भाग लेने वाले चिराग के चाचा रामचंद्र पासवान ने कहा कि लोजपा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी.

यह भी पढ़े- बिहार: कांग्रेस-आरजेडी ने उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन में लेकर कहीं नुकसान का सौदा तो नहीं कर लिया?

बीजेपी और जेडीयू ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि दोनों पार्टियां 2019 लोकसभा चुनाव में बराबर की सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. लोजपा के नेताओं ने गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी और सीट बंटवारे पर वार्ता को लेकर हो रही देरी पर अपनी चिंताओं से अवगत कराया था.

बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बिहार में 30 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 22 पर जीत हासिल की थी, वहीं लोजपा ने छह सीटें जीती थी और एक पर उसे हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने तीन सीटें जीती थी. 2014 में जेडीयू ने अकेले चुनाव लड़ा था और केवल दो सीटों पर ही जीत हासिल की थी.

Share Now

\