बीजेपी को हार की ओर बढ़ता देख मोदी बौखला गए हैं: राहुल गांधी

लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद चंडीगढ़ में अपनी पहली रैली में राहुल ने कहा, "मोदी घबराए हुए हैं क्योंकि उन्हें आभास हो गया है कि भाजपा चुनावों में हार का सामना कर रही है। वह परेशान हैं और बेतुका बोल रहे हैं।"

पीएम मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits: IANS)

चंडीगढ़. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि भाजपा को हार की ओर बढ़ता देख मोदी बौखलाए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की प्रस्तावित न्यूनतम आय योजना 'न्याय' देश की अर्थव्यवस्था में "तेज उछाल" लेकर आएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री पर 2014 के चुनाव से पहले युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने, किसानों को उनके उत्पादन का उचित मूल्य देने और हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये डालने समेत कई वादों को निभाने में "नाकाम" रहने का आरोप लगाया।

लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद चंडीगढ़ में अपनी पहली रैली में राहुल ने कहा, "मोदी घबराए हुए हैं क्योंकि उन्हें आभास हो गया है कि भाजपा चुनावों में हार का सामना कर रही है। वह परेशान हैं और बेतुका बोल रहे हैं।" यह भी पढ़े-'चौकीदार चोर है' राहुल गांधी को नहीं मिली क्लीन चिट, सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित

पार्टी उम्मीदवार पवन बंसल के समर्थन में हुई रैली के दौरान तेज हवाओं और आंधी जैसे माहौल की ओर इशारा करते हुए राहुल ने कहा, "यह 23 मई (चुनाव परिणामों की घोषणा का दिन) का पूर्वाभ्यास है, जिस दिन भाजपा को हटाने के लिये एक और आंधी आएगी।" बंसल का मुकाबला भाजपा की मौजूदा सांसद किरण खेर से है। चंडीगढ़ में 19 मई को मतदान होना है।

Share Now

\