लोकसभा चुनाव 2019: छठे चरण में प.बंगाल में बंपर 80.35 फीसदी वोटिंग, UP में सबसे कम मतदान, जबकि दिल्लीवासी नहीं तोड़ पाए अपना ही रिकॉर्ड
इस चरण के मतदान में जहां पश्चिम बंगाल में बंपर 80.35 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई तो वहीं उत्तर प्रदेश में महज 54.72 मतदान हुआ है. उधर दिल्ली वासी भी साल 2014 के मतदान के अपने ही आंकड़े को तोड़ने में असफल साबित हुए हैं. यहां पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 5 फीसदी कम मतदान हुआ है.
लोकसभा चुनाव 2019: रविवार यानी 12 मई 2019 को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के छठे चरण (6th Phase Voting) का मतदान संपन्न हो गया है. इस चरण में देश के सात राज्यों की 59 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. बता दें कि इस बार कई नए वोटरों ने पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. रात नौ बजे तक देश के इन राज्यों में कुल 63.43 फीसदी मतदाताओं (Voters) ने वोट किया. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए वोट डाले गए, लेकिन यहां मतदान का आंकड़ा दूसरे राज्यों की तुलना में काफी कम रहा. वहीं पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर बंपर वोटिंग रिकॉर्ड की गई है.
इस चरण के मतदान में जहां पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बंपर 80.35 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई तो वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में महज 54.72 मतदान हुआ है. उधर दिल्ली वासी (Delhi) भी साल 2014 के मतदान के अपने ही आंकड़े को तोड़ने में असफल साबित हुए हैं. यहां पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 5 फीसदी कम मतदान हुआ है.
7 राज्यों की 59 सीटों पर डाले गए वोट
उत्तर प्रदेश- 14 सीटें
हरियाणा- 10 सीटें
पश्चिम बंगाल- 8 सीटें
मध्यप्रदेश- 8 सीटें
बिहार- 8 सीटें
दिल्ली- 7 सीटें
झारखंड- 4 सीटें
रात 9 बजे तक 63.43 फीसदी मतदान
प. बंगाल- 80.35 फीसदी
दिल्ली- 59.74 फीसदी
हरियाणा- 68.17 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 54.72 फीसदी
बिहार- 59.29 फीसदी
झारखंड- 64.50 फीसदी
मध्य प्रदेश- 64.55 फीसदी यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: छठे चरण के लिए मतदान संपन्न, 7 राज्यों की 59 सीटों पर रात 9 बजे तक 63.43 फीसदी वोटिंग दर्ज
प. बंगाल में बंपर वोटिंग, यूपी में सबसे कम मतदान
लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के मतदान में देश के सात राज्यों में सबसे ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पश्चिम बंगाल की 8 लोकसभा सीटों के लिए बंपर 80.35 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है, जबकि उत्तर प्रदेश इस मामले में इन राज्यों में सबसे पीछे रह गया. उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर हुए मतदान में करीब 54.72 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उत्तर प्रदेश में जिन 14 सीटों पर वोट डाले गए, उनमें सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं.
2014 की तुलना में दिल्ली में 5 फीसदी कम वोटिंग
दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटों के लिए रविवार को हुए छठे चरण के मतदान में करीब 60 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वोटिंग के अपने ही रिकॉर्ड से दिल्लीवासी पीछे रह गए. बता दें कि छठे चरण में दिल्ली में 59.74 फीसदी वोट दर्ज किया गया है, जबकि साल 2014 में करीब 65 फीसदी मतदान हुआ. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने यह जानकारी दी कि दिल्ली में साल 2014 की तुलना में साल 2019 में 5 फीसदी कम मतदान हुआ है. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: छठे चरण के लिए मतदान संपन्न, सात राज्यों की 59 सीटों पर शाम 7 बजे तक 61.14 फीसदी वोटिंग दर्ज
23 मई को की जाएगी वोटों की गिनती
छठे चरण में 4.75 करोड़ महिलाओं सहित कुल 10.17 करोड़ मतदाता हैं और वोटिंग के लिए कुल 1.13 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण के मतदान के बाद कुल 989 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो गई है. छठे चरण के चुनाव के संपन्न होते ही लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 484 सीटों पर मतदान पूरे हो चुके हैं. इसके बाद बची हुई 59 लोकसभा सीटों के लिए सातवें यानी अंतिम चरण के लिए 19 मई को वोट डाले जाएंगे और 23 मई को वोटों की गणना की जाएगी.