तीन मई के बाद बढ़ेगा लॉकडाउन? मुख्यमंत्रियों से बैठक के बाद पीएम मोदी बोले- जो राज्य ज्यादा प्रभावित हैं वहां जारी रहेगी तालाबंदी
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी जंग में आगे की रणनीति तय करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बैठक की. बता दें कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह चौथी बैठक है, जिसमें कोरोना संकट के कारण देश के मौजूदा हालात और लॉकडाउन के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा की गई.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ देश में लॉकडाउन (Lockdown) का दूसरा चरण जारी है, जिसकी अवधि 3 मई को खत्म होने वाली है. ऐसे में आगे की रणनीति तय करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers) के साथ बैठक की. बता दें कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह चौथी बैठक है, जिसमें कोरोना संकट के कारण देश के मौजूदा हालात और लॉकडाइन के बाद की रणनीति पर चर्चा हुई. पहले ये बैठक 11 बजे शुरु होने वाली थी, लेकिन कई विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के साथ फोन कॉल शेड्यूल होने के कारण मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के लिए 10 बजे का समय तय किया गया.
कोरोना वायरस संकट के मौजूदा हालात को देखते हुए मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने पर सहमति जताई. जिसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि जोन बनाकर लॉकडाउन खोलने की नीति बनानी होगी. जो राज्य ज्यादा प्रभावित हैं वहां लॉकडाउन तीन मई के बाद भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में हालात ठीक है वहां जिला स्तर पर लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है, लेकिन हमें दो गज की दूरी मंत्र का पालन सख्ती से करना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के साथ हम अर्थव्यवस्था पर भी ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने कहा की लॉकडाउन के चलते देश में हजारों जिंदगियों को बचाने में मदद मिली है और इसका कुछ हद तक फायदा हुआ है.
देखें ट्वीट-
मीटिंग की शुरुआत में कोरोना वायरस संकट के मौजूदा हालात और लॉकडाउन के बाद की रणनीति को लेकर चर्चा हुई. इस बौठक में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि हमारे सामूहिक प्रयासों से कुछ हद तक सकारात्मक प्रभाव दिखा है, जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ ये लड़ाई लंबी है और हमें धैर्य के साथ ये लड़ाई लड़नी होगी. बता दें कि 3 मई को लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म हो रहा है, ऐसे में 3 मई के बाद लॉकडाउन को खत्म किया जाएगा या फिर लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएगा, इस रणनीति पर चर्चा की गई.
पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
बता दें कि बीते 20 मार्च को पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ पहली बैठक की थी, जिसमें आठ राज्यों ने कोविड-19 के नियंत्रण, चिकित्सा और स्थानीय स्वास्थ्य संसाधनों पर अपने विचार रखे थे. इस बैठक के बाद 2 अप्रैल को दूसरी बैठक में करीब 8 राज्यों ने लॉकडाउन के एक्जिट प्लान पर चर्चा की थी, फिर 11 अप्रैल को तीसरी बैठक में शामिल करीब 13 मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने पर अपनी सहमति जताई थी. यह भी पढ़ें: कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच पीएम मोदी ने की 'मन की बात', कहा- आज पूरा देश लड़ रहा है लड़ाई, सबका लक्ष्य एक
गौरतलब है कि सोमवार को स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health And Family Welfare) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 27,892 हो गई है, जिनमें 20,835 मामले सक्रिय हैं और अब तक 6185 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 872 हो गई है. देश के तामाम राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र अव्वल बना हुआ है. यहां अब तक 8,068 सकारात्मक मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि 342 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.