लखनऊ: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हिंसक झड़क में चार किसानों की मौत को लेकर पिछले दो दिनों से यूपी का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के जरिए विपक्षी पार्टियां बीजेपी को निशाना बना रही है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक गाड़ी प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंदते हुए निकल रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सभी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. Lakhimpur Kheri Violence: प्रियंका गांधी का PM मोदी से सवाल, पूछा- अन्नदाता को कुचलने वाल व्यक्ति क्यों नहीं हुआ गिरफ्तार?
बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने भी यह वीडियो ट्वीट किया है और यूपी सरकार से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
वरुण गांधी का ट्वीट
लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा।
पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे।
#LakhimpurKheri@dgpup pic.twitter.com/YmDZhUZ9xq
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 5, 2021
वरुण गांधी ने ट्वीट में लिखा, "लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा. पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे."
पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में किसानों समेत 9 लोगों की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और उच्चतम न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से जांच कराने की मांग की.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी यह वीडियो पोस्ट किया है, उन्होंने लिखा, "ये वास्तव में ह्रदय विदारक है. ये तस्वीरें कानून और सिस्टम को शर्मसार कर देने वाली हैं. जो भी लोग दोषी हों उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि किसान परिवारों को न्याय मिल सके."