नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव 2018 के नतीजे आने के बाद सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस-बीजेपी दोनों एक दूसरे पर खरीद फरोख्त का आरोप लगा रही है. इसी कड़ी में सुबह पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के बेटे और जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के सीएम उम्मीदवार एच डी कुमारस्वामी द्वारा बीजेपी पर उनके विधायकों को 100 करोड़ रुपये देने का आरोप लगाया जिसे बीजेपी ने सिरे से पूरी तरह ख़ारिज़ कर दिया। इस आरोप पर सफाई देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विधायकों को खरीदने का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि इस तरह की राजनीति कांग्रेस-जेडीएस करती है भारतीय जनता पार्टी नहीं. जावड़ेकर पूरी तरह हमलावर दिखे और आगे कहा कि वो लोग पार्टी पर गलत आरोप लगा रहे हैं जिसका कोई तथ्य नहीं है.
Rs 100 crore figure is not only imaginary but it is what Congress-JDS do politics through. We are going by rules,we have submitted our claim to the Governor, are confident of forming the govt: Prakash Javadekar,Karnataka BJP In-charge on HD Kumaraswamy's horse-trading allegations pic.twitter.com/QaZnZZUY2z
— ANI (@ANI) May 16, 2018
They are leveling baseless charges against BJP. Poaching&horse trading is not done by BJP, Congress is famous for it. Their own MLAs are not happy with their alliance: Prakash Javadekar, Karnataka BJP In-charge on horse-trading allegations by Congress & JDS pic.twitter.com/4py4syFlaG
— ANI (@ANI) May 16, 2018
वही दूसरी तरफ विधायकों को 100 करोड़ रुपये का ऑफ़र दिए जाने के मसले परे प्रकाश ने कहा कि100 करोड़ का आंकड़ा काल्पनिक और कांग्रेस-जेडीएस की वर्षो से चली आ रही राजनीति का हिस्सा है.