बेंगलुरु: कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक में जारी सियासी संकट गहराता ही जा रहा है. कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले मंत्री डीके शिवकुमार (D. K. Shivakumar) मुंबई में ठहरे विधायकों को मनाने के लिए मुंबई रेनेसां होटल पहुंचे थे. जहां पर पुलिस ने उन्हें होटल में जाने से पहले ही हिरासत में ले लिया. वहीं कर्नाटक में शुरू इस सियासी संकट के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) बेंगलुरु पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्हें राजभवन के बाहर प्रदर्शन करने के दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.
दरअसल कर्नाटक में शुरू इस सियासी संकट से निपटने के लिए यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी गुलाम नबी आजाद को कर्नाटक भेजा था. जहां पर वे पहुंचने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ राजभवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. यह भी पढ़े: कर्नाटक सियासी ड्रामा का गवाह बन रहा है मुंबई का होटल, डी. के. शिवकुमार की बुकिंग हुई रद्द
Congress leaders including Ghulam Nabi Azad detained while protesting near Raj Bhawan in Bengaluru pic.twitter.com/zt3Na7tQH6
— ANI (@ANI) July 10, 2019
बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के 13 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कुमारस्वामी की सरकार खतरे में आ गई. हालांकि कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने मंगलवार को कहा कि सत्ताधारी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 14 में से नौ बागी विधायकों के इस्तीफे निर्धारित प्रारूप में नहीं है और उन्होंने विधायकों को सही प्रारूप में इसे सौंपने को कहा है. वहीं सरकार को बचाने के लिए कुमारस्वामी के सभी मंत्री इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है सरकार बचाने को लेकर फिर से मंत्रिमंडल का गठन किया जायेगा.