बेंगलुरु: कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी ने अभी तक अपने प्रयास खत्म नहीं किए हैं. वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा लगातार सूबे की सियासी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और वह लगातार बीजेपी द्वारा सरकार के गठन की संभावनाएं तलाश कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को कर्नाटक बीजेपी के आला नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी नेतृत्व ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को कहा है कि वह नाराज चल रहे जेडीएस और कांग्रेस के विधायकों से मुलाकात करें और उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने को कहे. सूबे में इसी साल संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के बाद यह बीजेपी एग्जिक्युटिव कमिटी की पहली बैठक है.
इस बैठक के दौरान येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें मौजूदा कांग्रेस-जेडीएस सरकार के 5 साल ख़त्म होने से पहले ही दुबारा सत्ता में आने का भरोसा है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता बीजेपी को सत्ता में देखना चाहती हैं और मैं पार्टी के नेताओं से अपील करता हूं कि वे गठबंधन के नाराज नेताओं से घर जाएं और उनसे बीजेपी ज्वाइन करने को कहे. उन्होंने आगे कहा कि हम कर्नाटक और देश की विकास की चिंता करने वाले हर किसी का स्वागत करते हैं.
इस दौरान येदियुरप्पा ने कहा कि वह जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को अस्थिर बताते हुए कहा कि, 'जेडीएस और कांग्रेस का अपवित्र गठबंधन अपने आप गिर जाएगा. दोनों मिलकर पांच साल पूरे नहीं कर पाएंगे. हम बजट पेश करने तक इंतजार करेंगे और उसके बाद अपना अगला कदम उठाएंगे.'