नई दिल्ली. कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनना तय है. चुनाव परिणाम के मद्देनजर बीजेपी 222 सीटों में से करीब 109 सीटों पर चल रही है. जबकि सूबे में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 113 है. अगर ऐसे में बीजेपी को बहुमत मिलता है तो शायद जेडीएस के साथ की भी जरुरत नहीं होगी. लेकिन बीजेपी की इस शानदार जीत के बाद दिल्ली से लेकर कर्नाटक की राजधानी बैंगलूरु तक जश्न का माहौल है. पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर के बाहर ढोल नगाड़ों पर नाच रहे हैं और पटाखे फोड़ रहे हैं. लेकिन इस बार के चुनाव में तीनो ही पार्टियों ने करोड़पति उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.
इस बार के चुनाव में कांग्रेस से सबसे अमीर प्रत्याशी प्रिय कृष्ण की चुनाव में हार हुई. प्रिय कृष्ण 1020.5 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं और उन्होंने गोविंदराज नगर सीट से चुनाव लड़ा था. उन्हें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वी सोमन्ना ने हराया. वहीं कांग्रेस के दूसरे नंबर के आमिर उम्मीदवार अनिल लाड को बेल्लारी सिटी से बीजेपी के जी. सोमाखरा रेड्डी ने हराया. इनकी कुल संपत्ति 342.2 करोड़ रुपये है. इसके अलावा कांग्रेस के 186 करोड़ के मालिक संतोष लाड को भी हार का मुंह देखना पड़ा.
अगर बीजेपी के उम्मीदवारों पर एक नजर डालें तो 303 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक एन. एस नंदेशा रेड्डी बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे और उनकी हार हुई. इसके अलावा जेडीएस के सबसे आमिर उम्मीदार के. बागे गौड़ा की हार हुई. के. बागे गौड़ा बसवनागुड़ी सीट से चुनाव लड़ रहे थे. अगर उनकी संपत्ति की बात करें तो वे 302 करोड़ रुपये है.