कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: बेंगलुरू में एक फ्लैट से करीब 10 हजार वोटर आई कार्ड बरामद, BJP-कांग्रेस ने एक दुसरे पर लगाए आरोप
बीजेपी-और कांग्रेस के इस झगड़े में जेडीएस ने किसी का पक्ष नहीं लिया. आधी रात को जेडीएस भी सामने आई और कहा कि चुनाव में साज़िश रचने का काम कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही कर रही है
बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक घर से बड़ी संख्या में वोटर आईडी कार्ड मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस को बेंगलुरू के जलाहल्ली इलाके के एक घर से करीब 10 हजार फर्जी वोटर आईडी कार्ड मिले हैं. यह इलाका राज राजेश्वरी निर्वाचन क्षेत्र में पड़ता है. चुनाव आयोग के मुताबिक 9 हजार 746 फर्जी वोटर आईडी मिले हैं जिसकी जांच हो रही है. वहीं, बीजेपी ने आरोप लगाया कि फ्लैट एक कांग्रेसी नेता का है और कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए बेइमानी कर रही है.
बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने कहा है कि सत्ताधारी दल के विधायक अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और अधिकारियों पर दबाव डालकर वोटर लिस्ट में गलत नाम डलवा रहे हैं.
वहीं, मामले के सामने आने के बाद मंगलवार आधी रात को बेंगलुरु में चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि, "यह निश्चित रूप से एक गंभीर मामला है. यह देखना बाकी है कि वास्तव में वह मतदाता हैं या नहीं. फर्जी मतदाता पहचान पत्र से जुड़े मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."
इस बीच कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी इस तरह कांग्रेस पर इल्जाम लगाकर अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहती है. कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने यह वोटर आईडी कार्ड ना तो पुलिस ने बरामद किए हैं ना ही चुनाव आयोग ने बल्कि इन्हें बीजेपी कार्यकर्ता ने बरामद किया है. उन्होंने कहा कि जिस फ्लैट से वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए हैं वो फ्लैट मंजुला नंजामुरी का है, जो कि बीजेपी की नेता हैं.
बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा स्थिति की बारीकी से जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की उम्मीद है.