झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण का मतदान आज: मतदाता सीएम रघुवर दास, सरयू राय और चंपई सोरेन सहित इन दिग्‍गजों की किस्मत का करेंगे फैसला
वोटिंग (Photo Credit-IANS)

जमशेदपुर. झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 (Jharkhand Assembly Election 2019) के दूसरे चरण का मतदान आज यानि शनिवार को होने जा रहा है. इस चुनाव में बीजेपी अपने दम पर रघुवर दास के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. वही कांग्रेस-आरजेडी (Congress-RJD) और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन सीधे भाजपा (BJP) को टक्कर दे रहे है. दूसरे चरण में कुल 20 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. जिसमे दो दर्जन से अधिक दिग्गजों के भाग्य का फैसला वोटर करेंगे. इसमें सूबे के सीएम रघुवर दास (Chief Minister Raghubar Das), बागी सरयू राय (Saryu Roy), बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा (BJP State President Laxman Giluwa), झामुमो (JMM) के दिग्गज चंपई सोरेन (Champai Soren) का समावेश है.

राज्य में वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह चुनाव प्रचार कर चुके हैं वहीं कांग्रेस के लिए पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वोट मांगा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस चरण में सबसे दिलचस्प मुकाबला झारखंड की जमशेदपुर (पूर्वी) सीट पर देखने को मिल रहा है, जिसपर पुरे राज्य की निगाहें टिकी हुई है. रघुवर दास इस सीट से पांच बार (सन 1995 से लगातार) विधायक रहे है. उनके सामने निर्दलीय लड़ रहे बीजेपी के ही बागी सरयू राय है़ं. वही झाविमो से अभय सिंह और कांग्रेस के गौरव वल्लभ चुनावी मैदान में हैं. यह भी पढ़े-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत कई दिग्गजों की 'साख' दांव पर

ज्ञात हो कि दूसरे चरण के चुनाव में कुणाल षाड़ंगी, शशिभूषण और विकास मुंडा ऐसे निर्वतमान विधायक चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे है, जिन्होंने 2014 चुनाव में जो पार्टी से चुनाव लड़ा था वे इस बार अलग पार्टी से लड़ रहे है. कुणाल षाड़ंगी झामुमो छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर बहरागोड़ा से ताल ठोक रहे हैं जबकि विकास मुंडा आजसू छोड़ कर झामुमो से तमाड़ से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

वही इसबार के चुनाव में चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा प्रत्याशी है और यह चुनाव उनकी साख का सवाल है़. झामुमो के सुखराम उरांव और आजसू के राम लाल मुंडा चुनाव लड़ रहे हैं. झाविमो के टिकट पर इस सीट से वर्तमान विधायक शशि भूषण सामड किस्मत आजमा रहे है.

सरायकेला विधानसभा सीट से झामुमो से लगातार तीन बार विधायक रहे चंपई सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं. उनका सीधा मुकाबला बीजेपी के गणेश महाली से है. इसके साथ ही आजसू से पूर्व विधायक अनंतराम टुडू और झाविमो से अनिल सोरेन सहित सात प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है.