Jharkhand Assembly Election Results 2019: रघुवर दास ने ली बीजेपी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी, कहा यह पार्टी की नहीं मेरी हार
झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह मेरी हार है पार्टी की हार नहीं है. वैसे अभी तक रुझान का आना जारी है. उससे उम्मीद है. उन्होंने रघुबर दास ने कहा कि हमे कंप्लीट रिजल्ट का इंतजार है. उन्होंने कहा कि हम लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं. सुबह के वक्त रघुवर दास ने कहा था कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा, लेकिन परिणाम विपरीत रहें. बता दें कि झारखंड में बीजेपी की हालत पतली है. आलम ऐसा है कि जमशेदपुर पूर्वी पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के सामने उनकी ही पार्टी के नेता और कैबिनेट में मंत्री रहे सरयू राय मैदान में बगावत के बाद उतरे थे. जो अब उन्हें पछाड़कर आगे निकल गए हैं. वहीं अभी जो आंकड़े सामने हैं उसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)-कांग्रेस गठबंध 42 विधानसभा सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं बीजेपी 23 पर सिमट रह गई है. जिससे पता चल रहा है कि अब बीजेपी के लिए जीत के राह आसान नहीं है.
रांची:- Jharkhand Assembly Election Results 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह मेरी हार है पार्टी की हार नहीं है. वैसे अभी तक रुझान का आना जारी है. उससे उम्मीद है. रघुबर दास ने कहा कि हमे कंप्लीट रिजल्ट का इंतजार है. उन्होंने कहा कि हम लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं. सुबह के वक्त रघुवर दास ने कहा था कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा, लेकिन परिणाम विपरीत रहें. बता दें कि झारखंड में बीजेपी की हालत पतली है. आलम ऐसा है कि जमशेदपुर पूर्वी पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के सामने उनकी ही पार्टी के नेता और कैबिनेट में मंत्री रहे सरयू राय मैदान में बगावत के बाद उतरे थे. जो अब उन्हें पछाड़कर आगे निकल गए हैं. वहीं अभी जो आंकड़े सामने हैं उसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)-कांग्रेस गठबंध 42 विधानसभा सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं बीजेपी 23 पर सिमट रह गई है. जिससे पता चल रहा है कि अब बीजेपी के लिए जीत के राह आसान नहीं है.
बता दें जीत के करीब पहुंचने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हेमंत सोरेन अपने घर में आनंद लेते नजर आए. मीडिया जब उनके घर पहुंची तो हेमंत सोरेन साइकिल चलाते नजर आए. बीजेपी को पछाड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. झामुमो जहां 29 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं बीजेपी 29, कांग्रेस 14 सीटों पर आगे चल रही है.
गौरतलब है कि झामुमो और कांग्रेस-राजद ने 2014 का चुनाव अलग-अलग लड़ा था. हालांकि, तीनों पार्टियां पिछले विधानसभा चुनाव से पहले 2013 से 2014 के बीच झामुमो नेता हेमंत सोरेन नीत गठबंधन सरकार में शामिल रही थी. लेकिन उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर अलग-अलग राह चुनी और झामुमो ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया था. वहीं, बीजेपी 2000 में झारखंड के गठन होने के बाद से पहली बार विधानसभा चुनाव अपने बूते लड़ रही है. बीजेपी और उसकी सहयोगी आजसू पार्टी सीट बंटवारे के मुद्दे पर अपने मतभेदों को दूर नहीं कर पाई और इस बार उनका गठबंधन नहीं हो सका.