जम्मू कश्मीर : स्थानीय निकाय चुनावों से पहले BJP ने 15 ‘बागी’ कार्यकर्ता को निष्कासित किया
जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनावों से पहले स्थानीय भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिये बुधवार को अपने 15 ‘‘बागी’’ कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया.
जम्मू: जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनावों से पहले स्थानीय भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिये बुधवार को अपने 15 ‘‘बागी’’ कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया. भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘जम्मू कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) और नगरपालिका चुनाव को लेकर अपने आधिकारिक उम्मीदवारों के विरुद्ध नामांकन पत्र दाखिल करने पर पार्टी ने सर्वसम्मति से इन कार्यकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का फैसला किया है.’’
उन्होंने बताया कि यह फैसला यहां त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा प्रदेश निर्वाचन प्रबंधन समिति की एक बैठक के दौरान किया गया. बैठक की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र रैना ने की. उन्होंने बताया कि पार्टी से निष्कासित लोगों में जतिन सेठी, ओंकार सिंह बोस, दीपक कुमार, कुलभूषण वोहरा, सुभाष शर्मा, राज कुमार, कुलबीर सांबयाल, त्रिलोचन वजीर, तरसेम चौधरी, धन सरुप, राजेंद्र गुप्ता, सन्नी सेगल, अनिता गुप्ता, बलबीर गुप्ता और विक्रम डोगरा शामिल हैं.
बहरहाल निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में चार चरण में होने वाले स्थानीय निकाय एवं नगरपालिका चुनाव में करीब 17 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘समूचे राज्य में आठ अक्टूबर से चार चरण में होने वाले चुनाव में कम से कम 16,97,291 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले हैं.’’ अधिकारी ने कहा कि पहले चरण का मतदान आठ अक्टूबर को होगा. इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 10 अक्टूबर को, तीसरे चरण का मतदान 13 अक्टूबर और चौथे एवं अंतिम चरण का मतदान 16 अक्टूबर को होगा.