अब राहुल गांधी ने भी कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को लगाई लताड़, पीएम मोदी के फैसले का किया समर्थन

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू और कश्मीर मुद्दे पर मोदी सरकार के लिए गए फैसले पर आखिरकार सहमती जताई है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने पाकिस्तान को जमकर फटकारा है.

राहुल गांधी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) मुद्दे पर मोदी सरकार के लिए गए फैसले पर आखिरकार सहमती जताई है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने पाकिस्तान (Pakistan) को जमकर फटकारा है. उन्होंने बुधवार सुबह कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान और किसी अन्य को इसमें दखल देने की कोई जरूरत नहीं है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया “मैं कई मुद्दों पर इस सरकार से असहमत हूं. लेकिन, मैं यह बात पूरी तरह से स्पष्ट करता हूँ कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और इसमें हस्तक्षेप करने के लिए पाकिस्तान या किसी अन्य विदेशी देश के लिए कोई जगह नहीं है.”

यह भी पढ़े- पाकिस्तान की संसद में पीएम इमरान खान की हुई बेइज्जती..

वहीं पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आगे कहा कि “जम्मू-कश्मीर में हिंसा हुई है. क्योंकि यह पाकिस्तान द्वारा उकसाया और समर्थित किया हुआ है. पाकिस्तान दुनियाभर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक के तौर पर पहचाना जाता है.”

यह भी पढ़े- राहुल गांधी ने शेयर किया श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोके जाने का वीडियो, कहा ‘हमें कठोर प्रशासन और क्रूर बल का मिला स्वाद’

गौरतलब हो कि कांग्रेस के पूर्व मुखिया राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर को लेकर दिया गया हर बयान पाकिस्तान में सुर्खियां बटोरने लगा था. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उन पर घाटी का दौरा करने के उनके निमंत्रण पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया. जिससे कांग्रेस की साख पर सवाल उठाना शुरू हो गया था.

पाकिस्तान कश्मीर मामले को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाना चाहता है लेकिन उसे हर तरफ से मुंह की खानी पड़ी है. इसलिए पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ती ही जा रही और वह बार-बार भारत को गीदड़ भभकी दे रहा है. गौरतलब है कि पांच अगस्त से धारा 370 को निष्प्रभावी किए जाने और राज्य से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद से सुरक्षा कारणों से घाटी में लॉकडाउन है.

Share Now

\