जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें राजस्थान की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में छह मई को मतदान होना है.
Jaipur Lok Sabha Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 का चुनाव 19 को खत्म होने के बाद आज पूरे देश में इन वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से ही शुरू है. सुबह से वोटों के शुरूआती रुझान भी आने लगे है. इस बीच राजस्थान के 25 लोकसभा में जयपुर ग्रामीण सीट पर पांचवें चरना यानि 6 मई को डाले गए वोटों के भी रुझान आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस सीट से वर्त्तमान सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) को चुनाव मैदान में उतारा है. जिनका मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार सादुलपुर से विधायक कृष्णा पूनिया (Krishna Poonia ) से है.
41 साल की पूनिया, चूरू जिले के सादुलपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करती हैं. साल 2014 लोकसभा चुनाव में राठौड़ ने इस सीट पर 3,32,896 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. 49 साल के राठौड़ ने 2004 के एथेंस ओलिंपिक में डबल ट्रैप शूटिंग में सिल्वर मेडल जीता था. सेना में कर्नल रह चुके राठौड़ स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर 2013 में बीजेपी पार्टी से जुड़े. वहीं पदमश्री से सम्मानित कृष्णा पूनिया 2012 में लंदन ओलिंपिक गेम्स की डिस्कस थ्रो इवेंट में छठे नंबर पर रही थी और 2010 में दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता रही थीं. तीन ओलंपिक में भाग ले चुकी पूनिया ने 2013 में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और 2013 में विधान सभा चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट में 9.12 लाख महिला मतदाताओं समेत 19.33 लाख मतदाता हैं. जाट समुदाय बहुल क्षेत्र में ब्राह्मण, यादव और अनुसूचित जाति के मतदाता भी है. जाट समुदाय से संबंध रखने वाली पूनिया के लिये जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में जातीय समीकरण अनूकूल है. आठ विधानसभा क्षेत्र के जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में वर्तमान में सत्तारूढ कांग्रेस का पांच सीटों पर कब्जा है. दो सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर निर्दलीय विधायक ने जीत दर्ज की थी. जबकि 2014 लोकसभा चुनावों में बीजेपी के पास पांच सीटें और कांग्रेस के पास दो सीटें थी. यह भी पढ़ें- राजस्थान की बीकानेर सीट पर तीसरी बार भाग्य आजमा रहे अर्जुन राम मेघवाल को चुनौती दे रहे हैं मदनगोपाल मेघवाल
बता दें कि राजस्थान की कुल 25 सीटों में से 13 सीटों पर चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को मतदान हुआ. वहीं, बाकी बचे 12 सीटों के लिए पांचवे चरण में वोटिंग होनी है. छह मई को गंगानगर बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में वोटर अपने नए सांसद को चुनने के लिए मतदान करेंगे. सूबे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है.
भाषा इनपुट