जयपुर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें राजस्थान की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
बीजेपी ने यहां से मौजूदा सांसद रामचरण बोहरा को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल को मैदान में उतारा है. जयपुर शहर सीट की लड़ाई रोचक इसलिए भी है क्योंकि दोनों ही प्रत्याशी जयपुर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
Jaipur Lok Sabha Results 2019: राजस्थान की राजधानी जयपुर लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर देखी गई. चुनाव मैदान में दोनों नेता जीत को लेकर दंभ भरते हुए नजर आए. इस सीट पर दूसरी बार भी जीत का परचम लहराने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बीजेपी के वर्त्तमान सांसद सांसद रामचरण बोहरा (Ramcharan Bohara) को चुनाव मैदान में उतारा. वहीं रामचरण बोहरा को चुनाव मैदान में कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल (Jyoti Khandelwal) को टिकट दिया है. इस सीट पर पांचवें चरण 6 को मतदान होने के बाद आज वोटों की गिनती की जा रही है. जिन वोटों के रुझान सुबह से ही आने शुरू हो गए है. लेकिन इस सीट से कौन जीत रहा है. शुरुआती रुझान को देखकर अभी यह कह पाना मुश्किल होगा कि इस सीट से किसे जीत मिल रही है.
जयपुर शहर सीट की लड़ाई रोचक इसलिए भी है क्योंकि दोनों ही प्रत्याशी जयपुर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. रामचरण बोहरा पिछले लोकसभा चुनाव में रिकॉर्डतोड़ मतों से सांसद बने थे. वहीं ज्योति खंडेलवाल भी मेयर के सीधे चुनाव में बीजेपी की सुमन शर्मा को हरा चुकीं हैं. साल 2014 की बात करें तो मोदी लहर में बीजेपी प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने कांग्रेस के महेश जोशी 5.39 लाख वोटों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें- अलवर लोकसभा सीट: बालक नाथ और जितेंद्र सिंह के बीच कड़ी टक्कर, मुकाबला त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में बीएसपी
सियासी समीकरण
साल 1952 से लेकर अब तक हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस यहां से केवल चार बार जीत पाई है. बीजेपी के अस्तित्व में आने से पहले यहां स्वतंत्र पार्टी और अन्य दल जीतते रहे और बीजेपी के बनने के बाद सात बार यहां से बीजेपी ने जीत हासिल की है. इनमें से छह बार 1989 से लेकर 2004 तक तो एक ही व्यक्ति गिरधारी लाल भार्गव यहां से सांसद रहे हैं.
वर्ष 2009 में परिसीमन के बाद यह सीट जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में बंट गई. जयपुर शहर में 2009 का चुनाव कांग्रेस ने जीता, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में सीट वापस भाजपा के पास आ गई.
बता दें कि राजस्थान की कुल 25 सीटों में से 13 सीटों पर चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को मतदान हुआ. वहीं, बाकी बचे 12 सीटों के लिए पांचवे चरण में वोटिंग होनी है. छह मई को गंगानगर बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में वोटर अपने नए सांसद को चुनने के लिए मतदान करेंगे. सूबे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है.