Maharashtra Politics: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महायुति में घमासान मचा हुआ है. यहां शिवसेना शिंदे गुट और बीजेपी कार्यकर्ताओं को अजित पवार का साथ पसंद नहीं आ रहा है. दरअसल, सीएम एकनाथ शिंदे के मंत्री तानाजी सावंत और बीजेपी प्रवक्ता गणेश हेक ने एनसीपी को लेकर विवादित बयान दिया है. जहां मंत्री तानाजी सावंत ने कहा कि कैबिनेट बैठक में डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ बैठने के बाद बाहर आते ही उन्हें उल्टी हो गई, वहीं हेक ने कहा कि अजित पवार के साथ गठबंधन हमारा दुर्भाग्य है. अब इस टिप्पणी पर एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार ने आज अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अजित पवार ने विवाद को कम करने की कोशिश करते हुए कहा कि वे आलोचना पर ध्यान नहीं देते हैं. उनका ध्यान लोगों के लिए काम करने पर है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महायुति गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर पवार ने कहा कि हम सभी मिलकर सीटों के बारे में जानकारी देंगे.
ये भी पढें: Maharashtra: अजित पवार मालवण किले पहुंचे, उसी स्थान पर शिवाजी की भव्य प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प लिया
बता दें, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी तीनों राज्य के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा हैं. सावंत की टिप्पणियों ने सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर आपसी खटास को उजागर कर दिया है. इस बयान पर एनसीपी ने जवाब देते हुए कहा था कि इस तरह के बयानों को सहने से बेहतर गठबंधन छोड़ देना होगा.