INX मीडिया केस: पी चिदंबरम को लगा बड़ा झटका, ED को कोर्ट ने दी गिरफ्तार करने की अनुमति
आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को तगड़ा झटका लगा है. बता दें कि दिल्ली कोर्ट से ईडी को चिदंबरम को गिरफ्तार करने की अनुमति दे दी है. ऐसे में अब आईएनएक्स मीडिया मामले में ईडी बुधवार को पी चिदंबरम से पूछताछ करेगी.
नई दिल्ली. आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) को तगड़ा झटका लगा है. बता दें कि दिल्ली कोर्ट से ईडी को चिदंबरम (P Chidambaram) को गिरफ्तार करने की अनुमति दे दी है. ऐसे में अब आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) में ईडी बुधवार को पी चिदंबरम से पूछताछ करेगी. विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चिदंबरम से पूछताछ की अर्जी को कबूल कर लिया. चिदंबरम (P Chidambaram) आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 17 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं. सीबीआई (CBI) ने मामला दर्ज किया था. कुहाड़ ने कहा कि एजेंसी चिदंबरम से बुधवार को तिहाड़ जेल में पूछताछ कर सकती है और जरूरत पड़ने पर उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।
अदालत ने कहा कि ईडी (ED) की रिमांड का आवेदन इस समय थोड़ा जल्दबाजी वाला है. अदालत के आदेश के बाद ईडी ने चिदंबरम (P Chidambaram) से राउज एवेन्यू अदालत परिसर में उपलब्ध किसी जगह पर पूछताछ की अनुमति मांगी. हालांकि अदालत ने कहा, ‘‘यह इस व्यक्ति के सम्मान के लिहाज से ठीक नही है कि आप उनसे पूछताछ करें और यहां सार्वजनिक रूप से गिरफ्तार करें.’’ यह भी पढ़े-INX मीडिया केस: पी चिदंबरम पर अब कसा ED का शिकंजा, 14 अक्टूबर तक प्रोडक्शन वारंट जारी
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को तगड़ा झटका, ईडी को मिली गिरफ्तारी की अनुमति-
अदालत ने ईडी को बुधवार को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) जाने तथा चिदंबरम (P Chidambaram) से पूछताछ की अनुमति दे दी जहां कांग्रेस नेता को रखा गया है. जरूरत पड़ने पर उन्हें गिरफ्तार करने की भी अनुमति एजेंसी को दे दी गयी.
(भाषा इनपुट के साथ)