INX मीडिया केस: पी चिदंबरम पर अब कसा ED का शिकंजा, 14 अक्टूबर तक प्रोडक्शन वारंट जारी
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली. आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) को लेकर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (Former Finance Minister P Chidambaram) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. सीबीआई (CBI) के बाद अब ईडी (ED) ने उनपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बताना चाहते है कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी है.

ईडी ने इससे पहले आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) को लेकर कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट जारी करने की मांग की.  जिसके बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने पी चिदंबरम पर 14 अक्टूबर के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया. यह भी पढ़े-INX मीडिया केस: पी चिदंबरम ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की जमानत याचिका, न्यायिक हिरासत पर दिए गए फैसले को भी दी चुनौती

पी चिदंबरम को लेकर 14 अक्टूबर तक प्रोडक्शन वारंट जारी-

ऐसे में अब पी चिदंबरम  (P Chidambaram) को सोमवार को दोपहर  3 बजे दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. साथ ही कोर्ट इस दौरान तय करेगा कि कांग्रेस नेता को ईडी की हिरासत में भेजा जाए या नहीं.