
कोलकाता: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कोलकाता में रैली के दौरान राज्य की सत्ताधारी टीएमसी और सीएम ममता बनर्जी पर सीधा निशाना साधा. शाह ने कहा कि आज की यह रैली इस बात को दिखाने वाली है कि बंगाल के अंदर परिवर्तन होने जा रहा है. आज बंगाल के सारे चैनलों को डाउन कर दिया गया है. ममता जी कान खोलकर सुन लो, हमारी आवाज दबेगी नहीं. उन्होंने कहा कि ममता जी हम बंगाल विरोधी कैसे हो सकते हैं? हमारी पार्टी की स्थापना ही बंगाल के सपूत श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी.
अमित शाह ने आगे कहा कि जब हम आजाद हुए थे, तब बंगाल का देश की जीडीपी में योगदान 25 प्रतिशत था, अब यह सिर्फ 3 प्रतिशत रह गया है. एक बार भाजपा की सरकार बनाइए, डंके की चोट पर दुर्गा मूर्ति का विसर्जन होगा.
We want to ask Mamata Banerjee why is she protecting Bangladeshi infiltrators? Rahul Gandhi is also not clarifying his stand on the issue. This is because of Congress' vote-bank politics: BJP President Amit Shah in Kolkata #WestBengal pic.twitter.com/lSQyZhSZh7
— ANI (@ANI) August 11, 2018
कोलकाता की सड़कों पर लगे पोस्टर का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा कि यहां पोस्टर लगे हैं कि बांग्ला विरोधी भाजपा वापस जाओ ,लेकिन मैं यहां कहना चाहता हूं कि हम बांग्ला विरोधी नहीं है बल्कि हम ममता विरोधी है.
All Mamata ji has done, is to object against #NRC. But NRC is the process to throw illegal immigrants out. Shouldn't Bangladeshi immigrants be thrown out?: BJP President Amit Shah in Kolkata #WestBengal pic.twitter.com/IIdAItvu4u
— ANI (@ANI) August 11, 2018
Earlier we used to hear the sound of 'Rabindra Sangeet' everyday in Bengal but now you hear only the sound of bomb explosions here: BJP President Amit Shah in Kolkata #WestBengal pic.twitter.com/cZZgiMuxxp
— ANI (@ANI) August 11, 2018
अमित शाह ने आगे कहा कि ममता राज में लगातार घुसपैठ जारी है. ऐसे में अगर घुसपैठ को रोका नहीं गया तो पश्चिम बंगाल सही सलामत नहीं रहेगा. इसके लिए सबसे उपयुक्त चीज है एनआरसी जिसे पश्चिम बंगाल में लाना होगा. अमित शाह ने कहा कि बंगाल के सपूत ने पार्टी शुरू की. BJP अध्यक्ष ने आगे कहा कि आज के दिन खुदी राम बोस शहीद हुए थे.
Signals of all Bengali channels have been lowered so that people will not be able to watch us. But even if you try to suppress our voices, we will go to every district of Bengal and throw TMC out: BJP President Amit Shah in Kolkata #WestBengal pic.twitter.com/CnsqF4mcCI
— ANI (@ANI) August 11, 2018
BJP अध्यक्ष ने कहा कि हमारे लिए पहले देश है उसके बाद वोट बैंक है. आपको जितना हो सकता है उसका विरोध करो लेकिन हम एनआरसी की प्रक्रिया को नहीं रोकेंगे.