ममता के गढ़ में गरजे अमित शाह, कहा - BJP सरकार बनाइए, डंके की चोट पर होगा दुर्गा मूर्ति का विसर्जन
अमित शाह (Photo Credit-ANI Twitter)

कोलकाता: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कोलकाता में रैली के दौरान राज्य की सत्ताधारी टीएमसी और सीएम ममता बनर्जी पर सीधा निशाना साधा. शाह ने कहा कि आज की यह रैली इस बात को दिखाने वाली है कि बंगाल के अंदर परिवर्तन होने जा रहा है. आज बंगाल के सारे चैनलों को डाउन कर दिया गया है. ममता जी कान खोलकर सुन लो, हमारी आवाज दबेगी नहीं. उन्होंने कहा कि ममता जी हम बंगाल विरोधी कैसे हो सकते हैं? हमारी पार्टी की स्थापना ही बंगाल के सपूत श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी.

अमित शाह ने आगे कहा कि जब हम आजाद हुए थे, तब बंगाल का देश की जीडीपी में योगदान 25 प्रतिशत था, अब यह सिर्फ 3 प्रतिशत रह गया है. एक बार भाजपा की सरकार बनाइए, डंके की चोट पर दुर्गा मूर्ति का विसर्जन होगा.

कोलकाता की सड़कों पर लगे पोस्टर का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा कि यहां पोस्टर लगे हैं कि बांग्ला विरोधी भाजपा वापस जाओ ,लेकिन मैं यहां कहना चाहता हूं कि हम बांग्ला विरोधी नहीं है बल्कि हम ममता विरोधी है.

अमित शाह ने आगे कहा कि ममता राज में लगातार घुसपैठ जारी है. ऐसे में अगर घुसपैठ को रोका नहीं गया तो पश्चिम बंगाल सही सलामत नहीं रहेगा. इसके लिए सबसे उपयुक्त चीज है एनआरसी जिसे पश्चिम बंगाल में लाना होगा. अमित शाह ने कहा कि बंगाल के सपूत ने पार्टी शुरू की. BJP अध्यक्ष ने आगे कहा कि आज के दिन खुदी राम बोस शहीद हुए थे.

BJP अध्यक्ष ने कहा कि हमारे लिए पहले देश है उसके बाद वोट बैंक है. आपको जितना हो सकता है उसका विरोध करो लेकिन हम एनआरसी की प्रक्रिया को नहीं रोकेंगे.