गायत्री प्रजापति मामला: दुष्कर्म पीड़िता ने अपनी मां पर करोड़ों रुपए लेकर बयान बदलने का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति से संबंधित दुष्कर्म के मामले में दुष्कर्म पीड़िता ने अपनी मां पर गायत्री प्रजापति से करोड़ों रुपये लेकर उनके खिलाफ लगाए गए आपराधिक मामले वापस लेने का आरोप लगाया है. आरोपी को मार्च 2017 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया था. अखिलेश सरकार की अगुआई वाली समाजवादी पार्टी की सरकार में 2012 से 2017 तक मंत्री थे.

गायत्री प्रजापति मामला: दुष्कर्म पीड़िता ने अपनी मां पर करोड़ों रुपए लेकर बयान बदलने का लगाया आरोप
पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति (Photo Credits : IANS)

चित्रकूट : उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति से संबंधित दुष्कर्म के मामले में दुष्कर्म पीड़िता ने अपनी मां पर गायत्री प्रजापति से करोड़ों रुपये लेकर उनके खिलाफ लगाए गए आपराधिक मामले वापस लेने का आरोप लगाया है. लड़की और उसकी मां का पूर्व मंत्री तथा उनके साथियों द्वारा कथित रूप से दुष्कर्म किया गया था. आरोपी को मार्च 2017 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया था.

लड़की ने बुधवार रात सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर बयान दिया. वीडियो में उसे रोते हुए और डरा हुआ देखा जा रहा था और वह बोल रही थी कि वह सिर्फ पीड़िता नहीं है, बल्कि एक गवाह भी है और उसकी जान को खतरा है. उसने कहा, "आरोपी पूर्व मंत्री बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हैं, जहां से वह आसानी से अपने लोगों से मिल सकते हैं."

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति की मुश्किलें बढ़ी, 5 आईएएस अधिकारियों के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज

लड़की ने आगे कहा कि काले शीशे वाली एक कार में कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं. गौरतलब है कि लड़की की मां- जिसने पहले पूर्व मंत्री पर दुृष्कर्म का मामला दर्ज किया था- ने जुलाई में प्रयागराज में विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में आवेदन पत्र दर्ज कर अपना बयान वापस ले लिया था.

लड़की की मां ने कोर्ट में अपना बयान बदलते हुए कहा कि पूर्व मंत्री ने उसका दुष्कर्म नहीं किया था, लेकिन उनके दो साथियों ने किया था. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में रहने वाली पीड़िता की मां ने इससे पहले 2014 में दावा किया था कि प्रजापति ने नौकरी और एक घर देने के बहाने उसे लखनऊ बुलाया था और वहां अपने साथियों के साथ उसका दुष्कर्म किया था.

उसने कहा था कि आरोपी ने उसकी नाबालिग बेटी का भी दुष्कर्म किया है और इसका एक वीडियो बनाया था, और उसे ब्लैकमेल करता रहता था. उसने तब आरोप लगाया था कि उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई और अंत में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रजापति और उनके साथियों को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी गायत्री प्रजापति अखिलेश सरकार की अगुआई वाली समाजवादी पार्टी की सरकार में 2012 से 2017 तक मंत्री थे.


संबंधित खबरें

UP Shocker: मुजफ्फरनगर में किसी और महिला से शादी करने जा रहा था प्रेमी, प्रेमिका ने काटे गुप्तांग- हुई गिरफ्तार

UP IPS Transfer: नए साल से पहले यूपी पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के एसपी बदले गए

संभल: चंदौसी में मिली 250 फीट गहरी रानी की प्राचीन बावड़ी, राजस्व विभाग ने की जमीन की खुदाई

Top Tourist Destination of 2024: ताजमहल नहीं, अयोध्या रहा घरेलू पर्यटकों के लिए 2024 का आकर्षण, उत्तर प्रदेश का टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना

\